अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के होने वाले पहले राष्ट्रीय निर्वाचन हेतु खरसिया शाखा से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की दावेदार श्रीमती अर्चना गर्ग ने मांगा समर्थन
(धारणा अग्रवाल ,द्वारा)
सकती 02 फरवरी 2021 अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के माह मार्च में जगन्नाथ पुरी धाम में होने वाले राष्ट्रीय निर्वाचन को लेकर पूरे देश में प्रक्रिया तेज हो गई है, इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ प्रदेश की खरसिया शाखा की श्रीमती अर्चना गर्ग भी अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद हेतु अपनी सशक्त दावेदारी कर रही हैं, तथा श्रीमती अर्चना गर्ग ने दावेदारी को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न शाखाओं का प्रवास भी किया है, तथा इस निर्वाचन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश एवं उड़ीसा की शाखाओं सहित राष्ट्रीय प्रतिनिधि निर्वाचन हेतु मतदान करेंगे तथा श्रीमती अर्चना गर्ग ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु मंच के सभी साथियों से अपनी पाती प्रेषित करते हुए कहा है कि मैं अर्चना अग्रवाल पत्नी श्री मुकेश गर्ग,खरसिया जागृति शाखा की सदस्य व वर्तमान राष्ट्रीय सहायक मंत्री के पद पर कार्यरत हुँ,वर्ष 2021-23 के राष्ट्रीय चुनाव में मुझे मेरी गृह शाखा सहित जोन के वरिष्ठ मार्गदर्शकों व जोन की अधिकतर शाखाओं के निर्देश व आशीर्वाद से मुझे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद की दावेदारी करने का सुअवसर प्रदान किया है,मैं अपने जोन 4 के तीनों प्रान्त क्रमशः छत्तीसगढ़,उत्कल व मध्यप्रदेश के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों से विनम्र निवेदन करती हूं कि आप सब का आशीर्वाद,स्नेह व मार्गदर्शन प्राप्त हो व इसी क्रम में मेरा नामांकन पत्र आप अपनी अपनी शाखाओं के भरकर चुनाव अधिकारी को मेल व कूरियर द्वारा प्रेषित कर मेरा संबल बढ़ाये,मैं आप सब को आश्वस्त करती हूं कि समाज सेवा में पूरे राष्ट्र में अग्रणी हमारी संस्था में अपने पूरे सामार्थ्य व शक्ति के साथ इस पद की गरिमा के अनुरूप कार्य करते हुए मंच आंदोलन की मशाल को प्रज्वलित करने तथा इस जोन को राष्ट्र में शिखर पहचान व स्थान दिलाने के लिए दृढ संकल्पित हूँ ।