PCCअध्यक्ष मोहन मरकाम ने केंद्र के मोदी सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप
उड़ीसा प्रवास के दौरान सरायपाली में पत्रकारों से की चर्चा
(किशोर कर ,ब्यूरो चीफ )
महासमुन्द 11 फरवरी 2021 छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम आज अपनी उड़ीसा प्रवास के दौरान महासमुन्द जिले के सरायपाली पहुंचे इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा की और कांग्रेस संगठन की मजबूती के टिप्स दिए मोहन मरकाम के सरायपाली पहुंचने पर उनका अतिथि के साथ स्वागत किया गया जय स्तंभ चौक पर नगर पालिका अध्यक्ष अमृत पटेल की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया लगभग 2 साल बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सरायपाली प्रवास होने पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए धान खरीदी में आ रही व्यवस्था संबंधी अड़चनों के लिए जिम्मेदार ठहराया उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है केंद्रीय पुल में जो खाद्यान्न में जाना चाहिए वह नहीं जा पा रहा है इसी वजह से समितियों से धान का निरंतर उठाव नहीं हो पा रहा है उन्होंने पार्टी संगठन की मजबूती के लिए इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया। ज्ञातव्य है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ओडिशा प्रवास पर जा रहे थे इसी दौरान आज दोपहर नेशनल हाईवे 53 पर छत्तीसगढ़ के अंतिम छोर पर स्थित सरायपाली पहुंचे उनके सारे पहले पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया और उनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया पीसीसी चीफ के साथ बसना विधायक एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के अध्यक्ष देवेंद्र बहादुर सिंह और सरायपाली विधायक भी मौजूद रहे ।