कोविड टीकाकरण का लक्ष्य शतप्रतिशत पूर्ण हो – कलेक्टर ,
समयसीमा बैठक आयोजित ,
जांजगीर-चांपा (अशोक अग्रवाल )15 फरवरी 2021कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में विभागीय कामकाज की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19, टीकाकरण का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। नगरीय निकाय, जिला पंचायत, जेल, पुलिस, राजस्व विभाग से संबंधित अधिकारियों से कहा कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों कोविड वेक्सिन से संबंधित सही जानकारी देकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें और सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों का पंजीयन करवाएं।
कलेक्टर ने विभागों द्वारा भेजी गई सूची के अनुसार संबंधित पोर्टल में शतप्रतिशत पंजीयन सुनिश्चित करवाने सीएमएचओं को निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के विरुद्ध कम संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन होने पर संबंधित अधिकारियों और सीएमएचओ के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की।
कलेक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए। शत-प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण होने पर संबंधित विभाग इसकी जानकारी जिला कार्यालय को भी दें, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए कहा कि नामांकन, अभिलेख, दुरूस्तीकरण, सीमांकन के आवेदनों पर समय सीमा के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कोई भी आवेदन बिना वाजिब कारण के लंबित ना रहें। उन्होंने लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नव पदस्थ पटवारी जिन्हें सीमांकन, नामांतरण के कार्य की जानकारी नहीं है, उन्हें तत्काल प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ई-कोर्ट के प्रकरणों में सुनवाई की आगामी तिथि तय नहीं करने वाले संबंधित रीडर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने शिक्षा विभाग, कृषि, उद्यानिकी, लोक निर्माण विभाग, पीएचई, सीएसईबी से संबंधित पत्रों पर किए गए कार्रवाई की भी समीक्षा की ।
बैठक में वन मंडल अधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम सहित राजस्व एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।