व्हीलचेयर नहीं मिलने से लकवाग्रस्त महिला जमीन पर घसीटते पहुंची कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटर
(ब्यूरो चीफ किशोर कर )
महासमुन्द 03 मार्च 2021 कोविड-19 वेक्सीनेशन के दौरान महासमुंद जिला अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है दरअसल वैक्सीनेशन के लिए पहुंची एक बुजुर्ग लकवा ग्रस्त महिला जमीन पर घसीटते हुए कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटर तक पहुंची लेकिन उसे एक व्हीलचेयर तक नसीब नहीं हो पाया, लकवा ग्रस्त महिला के जमीन पर यह सोचते हुए कोविड-19 वेक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचते हुए कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा मामला तूल पकड़ता देख आनन-फानन में ही जिला अस्पताल के डॉक्टर अब व्हीलचेयर की व्यवस्था करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। हम आपको बता दें कि इन दिनों सरकारी अस्पतालों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा रही है इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद अस्पतालों में 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग पहुंच रहे हैं लेकिन जिला अस्पताल में पहुंची एक बुजुर्ग महिला जो कि लकवा ग्रस्त थी उसे व्हीलचेयर नहीं मिल पाने के कारण कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचने के लिए जमीन पर बैठकर घसीटते हुए जाना पड़ा फिलहाल यह मामला महासमुंद जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है ।