धू धू कर जल रहे जंगल, बांस के हरे पेड़ भी आग के हवाले (जे पी अग्रवाल )
खरसिया 05 मार्च 2021 वन परिक्षेत्र खरसिया के अंतर्गत ग्राम बाम्हनपाली से बसनाझर तक के जंगलों में पिछले 3 दिनों से भीषण आग लगी हुई है। वहीं वन विभाग द्वारा आग को बुझाने का प्रयत्न किया जा रहा है।
इतनी तीव्र गर्मी तो अभी प्रारंभ भी नहीं हुई है कि जंगलों में आग लग जाए। वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ कुछ मसखरों ने जगह-जगह आग लगा दी है, जिससे यह दावानल बन दिन-ब-दिन फैलती जा रही है। ऐसे में हरी वनस्पतियों के अलावा बांस के हरे पेड़ भी जलकर राख हुए जा रहे हैं, वहीं अनेकों जीव जंतु असमय काल के गाल में समा रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं द्वारा सूखे एवं अनावश्यक पत्तों को नष्ट करने के दौरान यह आग भड़की है। बताया जा रहा है कि कुल 5 जगहों पर आग लगाए जाने के संकेत मिले हैं।
वहीं रेंजर सीएल डनसेना ने बताया कि पूरा वन अमला आग को बुझाने का लगातार प्रयत्न कर रहा है। काफी कुछ जंगलों की आग पर काबू पाया जा चुका है, वहीं जल्दी ही इस दावानल को बुझाने में सफलता प्राप्त कर ली जाएगी।