गांव, गरीब व किसान का विकास ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता – सांसद ज्योत्सना महंत

गांव, गरीब व किसान का विकास ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता – सांसद ज्योत्सना महंत
सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत दूसरे दिन के दौरे में क्षेत्र के दर्जन भर गांव पहुंच ग्रामीणों की जरूरत व समस्याओं से हुईं रूबरू
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सक्ती 05मार्च 2021 कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत का सकती विधानसभा दौरे के दूसरे दिन की शुरुवात बहुत ही आत्मीय स्वागत से प्रारंभ हुई।
ज्ञात हो कि सकती विधायक एवं छ्त्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अपने दौरे के दूसरे दिन बोरदा से प्रारंभ करने जांजगीर से 10.30 बजे सक्ती के कंचनपुर पहुंची। जहां नगरपालिका परिषद सक्ती के कांग्रेसी पार्षद, पूर्व पार्षदों व कांग्रेसियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। नगर के कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के स्वागत से सांसद गदगद हो गई। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी, रामसंजीवन देवांगन, गजाधर यादव उर्फ नान्हू भांचा, पूर्व पार्षद संतोष उर्फ लाला सोनी, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, यशवंत साहू, सरपंच सकरेली डमरू साहू, उत्तम लहरे, राजू जायसवाल, गीता देवांगन, सरपंच अचनाकपुर वंदना राज, गजा लाल साहू बोरदा, सरपंच बोरदा संजय सिंह सिदार सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
स्वागत के बाद श्रीमती ज्योत्सना महंत ग्राम बोरदा पहुंची, जहां ग्रामीणों ने कर्मा नृत्य के साथ स्वागत करते हुए गांव का भ्रमण कराया। बोरदा के बाद श्रीमती महंत सकरेली पहुंची। सकरेली में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। फिर दौरे के अगली कड़ी में श्रीमती महंत ग्राम पंचायत आमपाली पहुंची जहां सरपंच पिंकी जगत, उपसरपंच अशरफ खान व सचिव मालिकराम सिदार, मोहन दास, गेंद सिंह सिदार, मंगलीबाई सहित पंचगणो व ग्रामीणों ने स्वागत किया वहीं ठाकुरदेव चौंक में ग्रामीणों को सांसद ने संबोधित किया। जिसके बाद जुड़गा के लिए रवाना हुई, जहां नवीन आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन कर वहीं जुड़गा में डिजिटल आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया, बच्चों से मिली व प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून फ़िल्म का आनंद लेते बच्चों को देख गदगद हो गईं। आंगनबाड़ी के बच्चों ने भी सांसद को अपने नजदीक देख काफी खुश हुए व जय जोहर बोलकर सांसद श्रीमती महंत का अभिवादन किया, साथ ही ग्राम पनारी पहुंच ग्रामीणों से मिली व वनभोज किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरोजा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी व दौरा कार्यक्रम के संयोजक मनहरण
राठौर, सूरज महंत, नगरपालिका सक्ती पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, पीयूष राय अधिवक्ता, बसंत गबेल देवरी, रहमत अली, रहमान खान, सलीम खान, जाहिद खान, सुरुत्ति जायसवाल सरपंच जुड़गा, कुशल पटेल, सोनसाय व अधिकारियों में एसडीएम बीएस मरकाम, एसडीओपी शोभराज अग्रवाल, टीआई रविन्द्र अनंत, सीईओ जनपद आरएस साहू, नायाब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र दिनकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती आरती पावले, परियोजना अधिकारी आइसीडीएस समीर शौरभ, पटवारी यूनुस परवेज़ अहमद, करा रोपण अधिकारी शंकर प्रसाद पटेल, सचिव जुड़गा संपत लाल सिदार, उपसरपंच जुड़गा केशव पटेल, कोटवार बाबू सिंह कंवर, रणवीर जायसवाल,घनश्याम देवांगन, हेमंत डनसेना अधिवक्ता, जिवेंद्र उर्फ पिंटू राठौर सरपंच पासीद, राकेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम पांडे, प्रशांत डनसेना, सूरज सोनी, जबर खान, मना राम, गुलाब खान, राजू गबेल, सुलाब खान, अंजू राठौर, पीयूष राय, मंगलू राम कंवर, कन्हैया कंवर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

36 गढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा<br>चांवल विक्रय के लिए आॅनलाईन निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित

Fri Mar 5 , 2021
36 गढ़ स्टेट सिविल सप्लाई कारपोरेशन लिमिटेड द्वाराचांवल विक्रय के लिए आॅनलाईन निविदा 10 मार्च तक आमंत्रित (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा 05 मार्च 2021 छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 14 विभिन्न जिलों के संग्रहण केंद्रों में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 का चांवल भंडारित है। विभिन्न 14 जिलों […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo