स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेम साय सिंह टेकाम 18 नवंबर को जिले के प्रवास पर रहेंगे
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 17 नवंबर2021 आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, स्कूल शिक्षा तथा सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम गुरुवार 18 नवंबर को जिले के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डॉ. टेकाम प्रातः 8:30 बजे रायपुर से कार द्वारा प्रस्थान कर पूर्वांह 11 बजे नगर पंचायत शिवरीनारायण पहुंचेंगे। वे यहां स्वर्गीय श्रीमती चंद्र किरण शर्मा शासकीय कन्या विद्यालय शिवरीनारायण के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे दोपहर 1:30 बजे ग्राम बरपाली (जिला कोरबा) के लिए प्रस्थान करेंगे।