( जे पी अग्रवाल )
खरसिया 06 मार्च 2021 ग्रीष्मकालीन फसलों के लिए धान की बनिस्बत दलहन एवं तिलहन को प्रोत्साहित करने हेतु कृषि अधिकारियों द्वारा विशेष प्रयत्न किए जा रहे हैं। ऐसे में गर्मी के इन दिनों में भी खेत हरियाली से लहराते हुए देखे जा रहे हैं।
गर्मी में भी लहलहा रहे खेत
कृषि विभाग की मॉनिटरिंग है सराहनीय
गौठान ग्रामों को प्राथमिकता देते हुए कृषि विभाग द्वारा कृषकों तक उम्दा बीज पहुंचाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं गांव-गांव में मॉनिटरिंग करते हुए दलहन तिलहन उड़द मक्के एवं चने के खेतों का मुआयना कर कृषकों को उचित परामर्श दिए जा रहे हैं। वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी जन्मेजय पटेल ने बताया कि दलहनी एवं तिलहनी फसलों की कटाई समय पर कर लेनी चाहिए, ऐसे में दाना झड़ने की संभावनाएं नहीं रहती। वहीं कहा कि कटाई के बाद 8 से 10 प्रतिशत नमी हो तो बीजों को धूप में अच्छी तरह सुखा लेना चाहिए।
▪️दिया गया था लक्ष्य
उपसंचालक कृषि द्वारा विकासखंड खरसिया को रबी फसल 2020-21 के लिए ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन तिलहन मक्का योजना के अंतर्गत 26 हेक्टेयर उड़द तथा डीएमएफ के अंतर्गत 117 हेक्टेयर मक्का, टीआरएफए योजना के अंतर्गत 160 हेक्टेयर चना का लक्ष्य प्रदान किया गया था। जिसका वितरण पूर्ण करने के पश्चात कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा फसलों की मॉनिटरिंग की जा रही है।