परिवार के साथ सामाजिक दायित्व निभाकर सतत दे रहीं प्रेरणा , महिला दिवस पर सवरीन बाई का हुआ सम्मान
(जयप्रकाश अग्रवाल )
खरसिया 08 मार्च 2021
ग्रामीण परिवेश मीठी बोली सहज रहन-सहन, परंतु मनोभाव पूरे गांव को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का। एक ऐसी ही हस्ती का जिला स्तरीय सम्मान महिला दिवस पर सम्मान हुआ।
शिक्षा तो कम, परंतु पूरे दमखम के साथ 10 वर्षों से स्वच्छता की ओर निरंतर कदम बढ़ाने वाली सवरीनबाई सिदार खरसिया से मात्र 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत परसापाली में सरस्वती स्वच्छता ग्राही समूह का संचालन करते हुए ग्रामीण किशोरियों एवं महिलाओं को संदेश देती हैं कि स्वच्छ रहोगे तो स्वस्थ रहोगे। 2011 से समूह बनाकर सवरीन बाई सतत सेवा कार्य में जुटी हुई हैं। इन्होंने कुपोषित बच्चों के लिए कार्य किए, महिलाओं के स्वास्थ्य तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का ध्यान रखा, नौनिहालों की देखरेख की, ग्रामीणों को अस्पताल पहुंचाने के लिए सदैव तैयार खड़ी रहीं, नवयुवक-युवतियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया। बुजुर्गों का भरपूर सम्मान किया। ऐसे में 2014-15 में पूरे गांव ने इन्हें निर्विरोध सरपंच चुनकर सम्मान दिया। वहीं अपने कार्यकाल के दौरान सवरीन बाई ने घर-घर में शौचालय बनवाए। कचरा प्रबंधन, बरसात से पहले नालियों की साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा। वहीं समय-समय पर नशा मुक्ति रैलियां निकालकर नशे से दूर रहने का संदेश भी दिया। अब भी इनके द्वारा बैठक चौपाल का आयोजन कर तथा घर-घर जाकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है। इनके सेवाभावी उद्देश्य के साथ सरस्वती समूह की सावित्री राठिया, गीता यादव, पीतबाई, फिरबाई, कलेश्वरी, महेश्वरी, गुरबारी, बसंती यादव और खूशबु का योगदान भी सराहनीय है।