रिश्ते की मर्यादा हुई तार- तार ,पति ने अपनी पत्नी की बड़ी बहन को बनाया हवस का शिकार , थाना सिरगिटटी पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया ,
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर 10 मार्च 2021 बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना में एक अजीब प्रकरण दर्ज हुआ है ,जहां छोटी बहन के पति ने अपने बड़े साढू की पत्नी को अपनी हवस का शिकार बनाकर बार बार उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने के आरोप में प्राथिया की शिकायत पर आरोपी छोटी बहन दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण पंजीबद्ध पश्चात महज 08 धण्टों में आरोपी को चिरमिरी से किया गिरफ्तार।
आरोपी द्वारा परिवारिक रिस्ते को किया शर्मसार।
आरोपी को रिमाण्ड पर भेजा गया जेल।
प्रकरण के प्रार्थीया द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर थाना प्रभारी सिरगिटटी के नाम पर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर में कपड़ा दुकान चलाती है एवं उसकी लडकी घर में ही ब्युटी पार्लर चलाती है।
प्रार्थीया की छोटी बहन जो वर्ष 2010 में आरोपी नागेश चंद महौत से प्रेम विवाह किया था, प्रार्थीया की छोटी बहन अपने पति के साथ जीनत विहार बिलासपुर में किराये के मकान में रहते थे। चिरमिरी निवासी प्रार्थीया की छोटी बहन एव दामाद आरोपी नागेश चंन्द्र महौत दोनो का प्रार्थीया के घर हर हमेशा आना जाना था। दिनांक 21.04.2019 के दोपहर करीब 01:00 बजे प्रार्थीया अपने घर के ब्यूटी पार्लर में अकेली थी उसी समय प्रार्थीया के बहन दामाद आरोपी नागेश चंद महौत पानी पीने के बहाने से ब्यूटी पार्लर के अंदर गया और प्रार्थीया के साथ जबरदस्ती शारिरिक
संबंध बनाया तथा घर में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने देने लगा।
जिस पर प्रार्थीया द्वारा डर एवं लोकलाज के भय के कारण उक्त घटना की बात किसी को नही बतायी थी। जब प्रार्थीयां दिनांक 01.03.2021 को चिरमिरी के न्यायालय में अपने निजी कार्य हेतु गयी थी तो वहां आरोपी नागेश चन्द्र महौत पहले से मौजूद था जो प्रार्थीया से मिला तो प्रार्थीया के साथ पुनः शारीरिक संबंध बनाने के लिये दबाव बनाने लगा , जिससे प्रार्थीया परेशान होकर उसके साथ घटित हुये घटना की बात अपने पति, बड़े भाई, एवं भाभी को बतायी है, घर वालो कि सलाह पर प्रार्थिया ने थाना सिरगिटटी में रिपोर्ट दर्ज कराई ,पुलिस द्वारा उपरोक्त प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण दर्ज के 8 घन्टे बाद आरोपी को सिरगिट्टी पुलिस ने चिरमिरी से गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है ।