गोविंदराम सराफ पंचतत्व में विलीन
सकती 16 मार्च 2021 शहर की प्रतिष्ठित फर्म अर्जुनलाल रामकुमार सराफ ,वर्षा ट्रेडर्स के संचालक गोविन्दराम सराफ उम्र 62 वर्ष का आज सुबह 5 बजे ह्रदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया ,उनके निधन का समाचार सुनते ही पूरे नगर में शोक की लहर फैल गई ,स्टेशन रोड स्थित निवास स्थान वर्षा ट्रेडर्स से निकली अंतिम यात्रा में भारी संख्या में गणमान्य नागरिक ,नाते ,रिश्तेदार शामिल हुए ,मृतक अपने पीछे भरा पूरा परिवार बिलखते हुए छोड़ गए , बाराद्वार रोड सकती स्तिथ मारवाड़ी मुक्ति धाम में गमगीन माहौल में उनके भतीजे बंटी ने मुखाग्नि दी ।