अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष सुश्री दीवान ने प्रकरणों की सुनवाई की
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा, 16 मार्च 2021 छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान और सदस्य श्री नितिन पोटाई की उपस्थिति में अनुसूचित जाति वर्ग के विभिन्न सामाजिक संगठनों से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, चैलेश्वर चंद्राकर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पीसी लहरे सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सुनवाई में सुश्री दीवान ने कहा कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के अधिकारों के संरक्षण एवं उनके हितों की सुरक्षा के उद्देश्य से आयोग का गठन किया गया है। समाज के लोगों की सुविधा के लिए आयोग में दर्ज प्रकरणों की सुनवाई एवं विभाग से संबंधित अधिकारियों की बैठक जिला मुख्यालयो में ली जा रही है। सुनवाई के माध्यम से समाज के हित में कार्य किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के समाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रकरणों की सुनवाई की गई।