बुजुर्गों ने शाम को लगवाया कोरोना वैक्सीन सुबह हुई मौत ,जांच में जुटे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप
(ब्यूरो चीफ किशोर कर )
महासमुन्द (हाईटेक न्यूज़ )19 मार्च 2021 जिले के पिथौरा विकासखण्ड के दूरस्थ ग्राम सावित्रीपुर में गुरूवार को टीकाकरण करवाए एक वृद्ध की आज सुबह अचानक मौत हो गई…. कोविड-19 वैक्सीन लगाने के 12 घण्टों के अंदर हुई इस मौत ने प्रशानिक हलकों में बेचैनी बढ़ा दी है. बहरहाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ गुप्ता घटना की जानकारी मिलते ही सावित्रीपुर पहुंचकर मौत का कारण जानने में जुट गए हैं. जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात ग्राम सावित्रीपुर निवासी विभीषण बंजारे पिता रामप्रसाद की तबीयत अचानक बिगड़ी और सीने में दर्द उठा. इसके बाद अलसुबह करीब चार बजे विभीषण ने दम तोड़ दिया.
विभीषण की मौत चूंकि कोविड वैक्सीन लगवाने के 12 घण्टे के भीतर ही हुई है इसलिए अब यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और सभी ओर चर्चाओं एवं अफवाहों ने जोर पकड़ लिया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि मृतक पूर्व से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हो सकता है. कोविड वैक्सीन सभी उम्र के लोग क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों में पहुंचकर लगवा रहे हैं. इस घटना के बाद भी लोग सभी टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर वैक्सीन ले रहे हैं. श्री गोलछा ने बताया कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
बताया गया है कि कल 128 को टीका लगा था स्थानीय खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने इस प्रतिनिधि को बताया कि उक्त घटना कोविड-19 वैक्सीन की वजह से नहीं हुई क्योंकि मृत्यु पूर्व जो लक्षण बताए जा रहे हैं उससे वैक्सीन के असर वाले कोई संकेत नहीं हैं. कल सावित्रीपुर में कुल 128 ग्रामीणों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है. इसके अलावा विकासखण्ड के करीब दर्जनभर स्वास्थ्य केंद्रों में भी कोविड-19 टीकाकरण जारी है. मृतक विभीषण का पोस्टमार्टम टीकाकरण अधिकारी डॉ गुप्ता, बीएमओ डॉ तारा अग्रवाल एवं प्रशासनिक टीम की उपस्थिति में किया गया. स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया पोस्टमार्टम में सब कुछ सामान्य दिखाई दिया बावजूद उनका विसरा परीक्षण हेतु राजधानी भेज दिया गया है.