(अशोक अग्रवाल )जांजगीर-चांपा 10 नवंबर 2020 कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड अस्पताल और 10 कोविड केयर सेंटर में कुल-1118 बेड की व्यवस्था की गई है। जिनमें से 113 मरीजों का बेड पर उपचार किया जा रहा है और- 1005 बेड रिक्त है।कोविड केयर सेंटर्स के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कि 10 नवंबर को सायं 04 बजे की स्थिति में जिला अस्पताल परिसर के कोविड अस्पताल में 22 मरीज, आईटीआई कुलीपोटा में 09, शासकीय क्रांति कुमार भारती महाविद्यालय जेठा सक्ती में 17, शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम धौराभाठा डभरा में 19 में, आईटीआई भवन महुदा-बलौदा मे 07, आईटीआई अकलतरा में 1 और दिव्यांग स्कूल पेण्ड्रीभाठा में 18 मरीजों का उपचार किया जा रही है। आकांक्षा परिसर जर्वे में 100 बेड, कृषि महाविद्यालय बालक छात्रावास भवन जर्वे के 35 बेड, शासकीय एमएमआर महाविद्यालय चांपा में 130 बेड और शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद मालखरौदा मे 100 बेड सभी रिक्त है। कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध बेड की संख्या प्रतिदिन जिले की वेबसाईट मे उपलब्ध कराई जा रही है।
Next Post
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 36 गढ़ की जनता को 23 नवीन तहसीलों की सौगात 11 नवम्बर को देंगे ,जांजगीर चाम्पा जिले से सारागांव,बम्हनीडीह ,बाराद्वार भी नए तहसील बनेंगे ।
Tue Nov 10 , 2020