विधानसभा अध्यक्ष ने राज्य के लोगों को दी होली की बधाई और शुभकामनाए कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षित होली मनाने की अपील की
(अशोक कुमार अग्रवाल )जांजगीर-चांपा (हाई टेक न्यूज ) 27 मार्च, 2021 छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को रंगों का पर्व होली की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ महंत ने इस अवसर पर सभी नागरिकों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। विधानसभा अध्यक्ष ने होली पर्व की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि होली का त्यौहार बड़े-छोटे, ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाकर सबको प्रेम, आत्मीयता और समरसता के रंग में सराबोर कर देता है। होली आपसी भाईचारा ,समानता और सौहार्द्र को मजबूत करने वाला पर्व है। डॉ महंत ने कहा कि यह त्यौहार हमें अपने भीतर के अहंकार और बुराईयों को दूर करने की भी प्रेरणा देता है। उन्होंने प्रदेशवासियों से सामाजिक सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में पर्यावरण के अनुकूल होली मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए सभी लोग उत्साह और उमंग के इस त्यौहार के दौरान सभी जरूरी सावधानी बरतें, मास्क पहनें, शारीरिक दूरी बनाए रखें, हाथों को स्वच्छ रखें, सेनिटाइज करते रहें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील कर कहा है कि यथा संभव घर में ही होली मनाएं और बाहर भीड़-भाड़ से बचें क्योंकि बचाव ही सुरक्षा है।