रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौबे एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ली बैठक,
टेस्टिंग,अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता में तेजी लाने के दिए निर्देश,

रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री चौबे एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु ली बैठक,
टेस्टिंग,अस्पतालों में बिस्तरों की उपलब्धता में तेजी लाने के दिए निर्देश,

स्वास्थ्य विभाग ,जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा किए जा रहे उपायों की समीक्षा,

कोविड अप्रोप्रियेट बिहेवियर का हो पालन,

(अशोक कुमार अग्रवाल )

रायपुर (हाईटेक न्यूज़) 3अप्रैल2021 रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र चौबे और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने आज यहां सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस के सभाकक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली तथा स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन ,पुलिस प्रशासन और अन्य संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। विभाग ने गत वर्ष भी इस पर काबू पाने के सभी उपाय किए थे और सफल भी हुए थे। अब फिर उन्हीं गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है, विशेष कर रायपुर,दुर्ग और बेमेतरा जिले में जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसे रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग बढाने ,कान्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंनेने कहा कि रायपुर जिले में मरीजों के लिए अधिक आक्सीजीनेटेड बेड की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कलेक्टर से जिले में इस हेतु किए जा रहे कार्याें की जानकारी भी ली। साथ ही होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की समुचित मानिटरिंग की जाए और समय पर उन्हे दवाई मिले ,यह भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अभी टीकाकरण का कार्य अच्छा हो रहा है और सरकारी केन्द्रों में सेशन साइट संचालित करने के संबंध में राज्य का स्थान देश में चौथा है। टीकाकरण के साथ ही लोगों को यह भी समझाना होगा कि वैक्सीन की एक डोज या दोनों डोज लगने के बाद भी मास्क लगाना और अन्य कोरोना अनुकूल व्यवहार का पालन करना अनिवार्य है अन्यथा वैक्सीनेटेड व्यक्ति को भी संक्रमण हो सकता है, भले ही उसकी तीव्रता बहुत ज्यादा न हो, और वह दूसरों को संक्रमित भी कर सकता है।
कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने सभी विभागीय अधिकारियों की कठिन परिस्थिति में समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उनकी सराहना की।उन्होंने कहा कि परिस्थिति अनुरूप जिले के कलेक्टर डीएमएफ एवं सीएसआर मद की राशि का उपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में नियमों का अधिक कड़ाई से पालन हो और नियमित रूप से पुलिस की पेट्रोलिंग हो। बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में आने वाले लोगों से चालान काट कर फाइन वसूली जाए।
बैठक में होम आइसोलेशन की मॉनिटरिंग की व्यवस्था,मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रचार की रोकथाम के लिए परिस्थिति अनुरूप कलेक्टर को लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से टीकाकरण ,टारगेट ग्रुप को वैक्सीन लगाने, मानव संसाधन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने, रायपुर जिले में अन्य जिलों का भी दबाव, भीड़भाड़ एवं बाजार को कैसे नियंत्रित किया जाए, कोविड-एप्रोप्रियेट बिहेवियर ,प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सख्ती बरतने की जरूरत, एनजीओ की मदद लेने, टेस्ट किट एवं टीका के लिए वैक्सीनेशन की उपलब्धता, ग्रामीण अंचल की स्थिति अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर ने टीकाकरण पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता बताई । उन्होंने कहा कि सभी टीकाकरण केंद्रों में टारगेट पूरे होने चाहिए।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी पिल्ले ने बताया कि विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। जांच की संख्या बढाने और कान्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के लिए जिलों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा होम आइसोलेशन की व्यवस्था को ओैर मजबूत करने को कहा गया है। सभी जिलों में कोविड अनुकूल व्यवहार के पालन पर और ध्यान देना होगा। रष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक डॉ प्रियंका शुक्ला स्वास्थ्य ने प्रदेश के अस्पतालों, कोविड केयर सेंटर में उपलब्ध बेड की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के डेडिकेटेड कोविड 33 अस्पतालों में कुल 4051 बेड हैं जिसमें 1341 आक्सीजीनेटेड,438 एच डीयू और 440 आई सी यू बेड हैं। 65 कोविड केयर सेंटर में 8,780 कुल बेेड में 1,087 आक्सीजीनेटेड बेड हैं। इसके अलावा 78 निजी अस्पतालों में 3,134 बेड हैं 1,052 आक्सीजीनेटेड,450 एच डीयू और 720 आई सीयू बेड हैं जिसे और बढ़ाया जा रहा है। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार, विशेष सचिव डाॅ सी आर प्रसन्ना, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड ने अपने -अपने वर्टीकल के कार्याें की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिले के 170 टीकाकरण केन्द्रों में आज 17,771 लोगों ने लगवाया कोविड-19, का टीका

Sat Apr 3 , 2021
जिले के 170 टीकाकरण केन्द्रों में आज 17,771 लोगों ने लगवाया कोविड-19, का टीका (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 03 अप्रेल 2021 शासन द्वारा जारी आदेशानुसार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण के आज तीसरे दिन जिले के लोगों में कोरोना वायरस से लड़ने […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo