किसानों के स्वाभिमान की रक्षा की प्रधानमंत्री मोदी ने -यश कुमार गोयल
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज ) 22मई 2021
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के कृषको के हित में निर्णय से छत्तीसगढ़ और देश के सभी किसानों को बहुत राहत मिली है। 2400 ₹ रुपए की डीएपी की बोरी प्रधानमंत्री के निर्णय के बाद संभाग और प्रदेश के सभी किसानों को 1200 ₹ में उपलब्ध होगी। यह निर्णय बहुआयामी एवं लोगों के आम जीवन पर प्रभाव डालने वाला है। इस निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिलासपुर मध्य निवासी उभरते हुए युवा भाजपाई यश कुमार गोयल ने बताया वह स्वयं भी किसान हैं और खेती करते हैं ,इसलिए कृषकों के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को बारीकी से समझते हैं। हमारा छत्तीसगढ़ प्रदेश जो कृषि पर निर्धारित रहता है. केंद्र सरकार के इस निर्णय से हमारे किसानों के जीवन में बचत एवं करोनाकाल में सहूलियत होगी। केंद्र सरकार इसी तरह किसान हितों की रक्षा करती रहे। ऐसी कामना छत्तीसगढ़ के किसानों की हमेशा रहती है।