जांजगीर-चांपा जिले के कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटरो में 4 अप्रैल से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियो की लापरवाही से वैक्सीन के अभाव में टीकाकरण वैक्सीनेशन कार्य स्थगित
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )03अप्रैल 2021 जांजगीर चाम्पा जिले के सभी वैक्सीनेशन सेंटर में 4 अप्रैल से वर्तमान में कोविड-19 के वैक्सीनेशन (टीका ) की जिले में अनुपलब्धता के कारण वैक्सीनेशन का कार्य स्थगित किया गया है, एवं आगामी वैक्सीन की उपलब्धता तक उपरोक्त वैक्सीनेशन का कार्य स्थगित रहेगा ,उक्तआशय की जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- जांजगीर चांपा ने 3 अप्रैल 2021 को रात्रि 7:00 बजे अपने परिपत्र के माध्यम से दी है ।
ज्ञातव्य है कि जांजगीर चाम्पा जिला छ्त्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का गृह जिला के साथ साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के प्रभार वाला जिला है स्वमं स्वास्थ्य मंत्री इस जिले के प्रभारी मंत्री है उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका करण वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन का कार्य आगामी वैक्सीन की उपलब्धता तक स्थगित किया जाना समझ से परे ,चूंकि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से अपने पैर फैला रहा है वही शासन द्वारा पात्र लोगो को अवकाश के दिनों में भी टीकाकरण का आदेश जारी किया गया है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई सुचना से नागरिकों में असंतोष है ,उन्होंने शासन से मांग की है कि लापरवाह अधिकारियो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय उनके द्वारा टीका वैक्सीन का पर्याप्त मात्रा में स्टॉक रखने में घोर लापरवाही की जाकर शासन को बदनाम किया जा रहा है ।