मनरेगा: पूरे छत्तीसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा मानव दिवस का रोजगार दिलाकर महासमुन्द पहले पायदान पर
लगभग 87 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार

मनरेगा: पूरे छत्तीसगढ़ में लक्ष्य से ज्यादा मानव दिवस का रोजगार दिलाकर महासमुन्द पहले पायदान पर
लगभग 87 लाख श्रमिकों को मिला रोजगार

(ब्यूरो चीफ किशोर कर )

महासमुंद(हाईटेक न्यूज ) 03 अप्रैल 2021 महासमुन्द जिले में वित्तीय वर्ष 2020-21 में राज्य से प्राप्त लक्ष्य 71.86 लाख मानव दिवस के विरूद्ध कुल 86.94 लाख मानव दिवस का रोजगार दिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में पहले पायदान पर आ गया है। जो कि लक्ष्य का 120.98 राज्य में प्रथम स्थान है। तथा 1.45 लाख जॉबकार्डधारी परिवारांे को रोजगार मिला। वर्ष 2020-21 में अधिकांश जगह मंदी और श्रमिकों को रोजगार की कमी देखी गई। महासमुंद जिला भी इससे अछूता कैसे रह सकता था। किन्तु इस दौर में कोविड की गाइड लाइन और दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए जिले में कोविड-19 के चलते शासन की योजनाओं जैसे महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जॉबकार्डधारी श्रमिक परिवारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर जिले की छवि राज्य स्तर पर उपर उठाया है। जिले में 1.45 लाख जॉबकार्डधारी परिवारों को कोविड-19 जैसे महामारी के समय में भी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुन्द के मार्गदर्शन में एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा किए गए प्रयास, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक एवं महात्मा गांधी नरेगा के कार्यालय व फिल्ड स्तर के अमलों द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवं प्रयासों के चलते रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान किए गए। वित्तीय वर्ष 2020-21 में मिट्टी मूलक कार्य जिसमें नया तालाब निर्माण के 131, निजी डबरी निर्माण के 1096, भूमि सुधार कार्य के 1930, तालाब गहरीकरण 1048, सड़क निर्माण कार्य के 176 कार्य, मेड़ बंधान के 57 कार्य, भूमिगत डाईक 41 कार्य, नाला जीर्णोद्धार के 72 कार्यों की स्वीकृति दी गई। इसी प्रकार शोकपीट के 278 कार्य, रिचार्ज पीट 104, नर्सरी के 42, जलाशय, नहर मरम्मत व जीर्णोद्धार के 76 कार्य, नवीन ग्राम पंचायत भवन के 09, आंगनबाड़ी निर्माण के 05, सामुदायिक पशु आश्रय (गौठान) के 189 कार्य, धान संग्रहण केन्द्र (चबुतरा) निर्माण के 635 कार्य, वर्मी टैंक 3914, वर्क शेड एवं क्यूरिंग टैंक के 111, सामुदायिक शौचालय 430, आवर्ती चराई क्षेत्र विकास के 56 कार्य एवं मुक्तिधाम निर्माण के 41 कार्य स्वीकृत किए गए एवं अन्य कार्यों की भी स्वीकृति दी गई तथा 250 करोड़ से अधिक राशि की स्वीकृति प्रदान की गई।

विगत 05 वर्षो में विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 में लेबर बजट 71.86 प्राप्त हुई, जिसके विरूद्ध 114.73 रूपए उपलब्धि रही। मानव दिवस 82.45 प्रतिशत अर्जित की गई, जिसमें से 48.74 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दिया गया। साथ ही प्रति परिवार औसत मानव दिवस 57.08 प्रतिशत रहा, जो कि पिछले 05 वर्षो में सर्वाधिक है। इसी प्रकार प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन कार्य के व्यय का 65 प्रतिशत शासन द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें लक्ष्य के विरूद्ध 86.51 प्रतिशत उपलब्धि हुई है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में पिछले 05 वर्षो की तुलना में 12860.64 लाख मजदूरी राशि प्रदाय की गई है। इस प्रकार देश में छत्तीसगढ़ राज्य सर्वाधिक मानव दिवस अर्जित करने में प्रथम स्थान पर रहा तथा छत्तीसगढ़ में महासमुन्द जिला लक्ष्य के विरूद्ध अधिक मानव दिवस अर्जित करने में प्रथम स्थान पर रहा, यह जिले के लिए गौरव की बात है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुडेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी

Sun Apr 4 , 2021
कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स के नए नाम नहीं जुडेंगे, स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को लिखी चिट्ठी (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज) 04 अप्रैल 2021 कोरोना टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों (Health Care Workers) और फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में अब नया पंजीयन […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo