63 वर्षीय रामकुमार ,59 वर्षीय बाल कृष्ण मिश्रा ने लगवाया कोविड का टीका,
टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाई टेक न्यूज ) 08 अप्रेल,2021
जिले में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग स्वस्फूर्त कोविड-19, का टीकाकरण कराने आगे आ रहे हैं।
जिला चिकित्सालय स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में आज जांजगीर के 63 वर्षीय श्री रामकुमार यादव,53 वर्षीय श्री गोविन्द राम साहू, जांजगीर के 59 वर्षीय श्री बालकृष्ण मिश्रा, ग्राम नन्दौर कला के 58 वर्षीय श्री बनवारी लाल ने स्वस्फूर्त अपना टीकाकरण कराया।
जांजगीर-चांपा जिले में आज से पुनः 65 विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया है। सभी केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग उत्साह पूर्वक कोरोना का टीका लगवाकर कोरोना वायरस से जंग में अपना योगदान दे रहे हैं।
राज्य शासन से जिले को गत दिवस 47 हजार कोविड-19,का टीका प्राप्त हुआ है।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस सी बंजारे ने जिले के पात्र लोगों से अपील कर कहा है कि वे यथाशीघ्र टीकाकरण केंद्र में आकर अपना टीकाकरण अवश्य कराएं और कोरोना वायरस मुक्त जिला बनाने में अपना योगदान दें।