चैम्बर के पूर्व प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ,लॉक डाउन में कुछ समय छूट देने की मांग
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर (हाईटेक न्यूज )09 अप्रैल 2021 आज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज रायपुर के पूर्व पदाधिकारियो ने कलेक्टर एस भारती दासन से मिलकर दैनिक उपयोग की खाद्य सामग्री सब्जी ,किराना एवं बैंक को लॉक डाउन अवधि में कुछ समय कार्य करने के लिए छूट दिए जाने की मांग की । प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व चेयरमैन योगेश अग्रवाल , पूर्व उपाध्यक्ष राजेश वासवानी , वासुदेव जोतवानी , पूर्व मंत्री प्रकाश लालवानी , सुदेश मन्ध्यान की अगुवाई मर आज जिलाधीश श्री एस. भारती दासन से सौजन्य भेंट कर एक ज्ञापन दिया जिसमें दिनांक 10 अप्रेल से 19 अप्रेल तक रायपुर में लॉक डाउन के समय बैंक , सब्जी व किराना के व्यवसाय को कुछ घंटे की छूट देने की मांग की , चैम्बर के पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना की गाइड लाइन के अनुरूप व्यवस्था कर कुछ घंटे बैंक के लेनदेन संचालित किया जाय इससे उद्योग ट्रांसपोर्ट व आम जनता को बहुत राहत मिलेगी तथा इमरजेंसी में रुपयों की आवश्यकता पड़ने पर परेशानी दूर होगी , सब्जी व किराना व्यवसाय को कुछ घंटे मोहलत देकर आम जनता के रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सकेगी तथा गरीबों व निम्न आय वाले व्यक्तियों को बहुत लाभ होगा तथा अभी जो लॉक डाउन के पूर्व के दिनों में अनियंत्रित भीड़ हुई जिससे कोरोना के बढ़ने के पूरे आसार बने है , उसी को ध्यान में रखकर लॉक डाउन के पूर्ण होने के बाद उस भयावह स्थिति से बचने व कोरोना के नियंत्रण में बहुत बड़ी सहायता मिल सकेगी , उन्होंने कहा कि आप मानवता की दृष्टि को ध्यान रखकर इस मांग पर पुनर्विचार करें , जिलाधीश महोदय ने आश्वासन दिया कि वे इस पर गंभीरता पूर्वक विचार करेंगे ।