मवेशी ने पहुंचाया खेत को नुकसान तो मालिक की कर दी हत्या , खरसिया पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी ,दोनों आरोपी गिरफ्तार

मवेशी ने पहुंचाया खेत को नुकसान तो मालिक की कर दी हत्या , खरसिया पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी ,दोनों आरोपी गिरफ्तार

(ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )

खरसिया(हाईटेक न्यूज) पुलिस थाना खरसिया अंतर्गत 10-11 अप्रेल की दरम्यानी रात ग्राम कुनकुनी, लोहाखान में अधेड़ व्यक्ति के अंधे कत्ल के मामले को खरसिया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया गया है। मामले में दो आरोपियों से हत्या के लिये प्रयुक्त लोहे की धारधर गुप्ती, हंसिया व बाइक भी जप्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार सोमवार 11 अप्रेल को ग्राम कुनकुनी में रहने वाले दीपक कुमार (18 साल) द्वारा उसके पिता की बीते रात किसी अज्ञात आरोपी द्वारा धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि प्रतिदिन की तरह पिता परमानंद राठिया (उम्र 40 वर्ष) घर के पास झोपड़ी में अकेले सोये हुये थे, सुबह जब मां उठी तो हमारे घर का दरवाजा बंद था। ऐसे में बहन ज्योति राठिया ने मोबाईल फोन से चाचा सदानंद राठिया को फोन कर घर का दरवाजा खोलवाया। उसके बाद मां ने देखा पिताजी खाट में मृत पड़े हुए थे, किसी अज्ञात व्यक्ति पिता के गले मे धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी। ऐसे में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 234/2021 धारा 302 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

वहीं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर एफएसएल टीम के साथ पुलिस डॉग को खरसिया के लिये रवाना किया गया। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक सुमत राम साहू स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचकर मृतक के घरवालों तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। झगड़ा विवाद होने के संबंध में पूछताछ पर जानकारी मिली कि कुनकुनी के शंकर लाल राठिया (42 वर्ष) व परमानंद राठिया के बीच कुछ दिनों पहले झगड़ा विवाद हुआ था। ऐसे में टीआई सुमत राम साहू संदेही शंकरलाल राठिया के घर पहुंचे। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर शंकरलाल राठिया घटना से साफ इंकार किया। इसी दौरान टीआई साहू की नजर शंकरलाल के बाईक पर पड़ी जिसके दाहिने इंडिगेटर के ऊपर लाल खून का दाग जैसा दिखा। उसी समय पुलिस डॉग मृतक के घर घटनास्थल से स्मैल (गंध) लेकर बाइक तक पहुंचा, मौके पर उपस्थित फारेंसिक टीम द्वारा इंडिकेटर पर खून होना बताया गया। शंकरलाल राठिया को देख पुलिस डॉग भौंकने लगा, जिसके बाद शंकरलाल राठिया की एक न चली और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं साथी पूरनलाल राठिया के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताया।

आरोपी शंकरलाल राठिया ने बताया कि इसका खेत परमांनद राठिया के घर के पास में है। खेत में लगी फसल को परमानंद का मवेशी खा गया था, इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा विवाद हुआ था। जिसका बाद में समझौता भी हो गया था। पिछले कई दिनों से खेत में सिंचाई के लिये लगाये गये पाईप को रात में कोई काट देता था, ऐसे में शंकर लाल को शक हुआ कि परमानंद ही पाईप को काटता है। रोज के झगड़ा विवाद को समाप्त करने दोनों मिलकर 10 अप्रेल की रात बाइक पर परमानंद के झोपड़ी पहुंचे। हत्या के लिये शंकरलाल राठिया लोहे का हंसिया और पूरन राठिया चाकूनुमा गुप्ती साथ ले गए थे। झोपड़ी में सोये अवस्था में परमानंद के गले पर धारधार हंसिया से वार किया गया, तो परमानंद उठाकर संघर्ष करने लगा तब उसके पीठ में गुप्ती से 3-4 बार मारे और दोबारा गले को रेत कर उसकी हत्या कर बाइक लेकर डेम गये। जहां डेम में शंकर अपने खून लगे कपड़ो को धोकर नहाया और हंसिया, पेंट को डेम के पास छिपाकर बाइक लेकर घर आ गया। आरोपी शंकरलाल राठिया के मेमोरेंडम पर डेम के पास छिपाये हंसिया और उसके कपड़े तथा घर से सोल्ड पल्सर बाइक एवं आरोपी पूरनलाल राठिया के मेमोरेंडम पर चाकूनुमा गुप्ती और रक्त रंजित कपड़े बरामद किए गये। घटना में शामिल दोनों आरोपी (1) शंकर लाल राठिया पिता गोवर्धन राठिया 42 वर्ष ग्राम कुनकुनी (2) पूरन लाल राठिया पिता करम साय राठिया 28 वर्ष ग्राम कुनकुनी थाना खरसिया को हत्या के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। मामले के शीघ्र पटाक्षेप में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खरसिया पीताम्बर पटेल के सुपरविजन में थाना प्रभारी खरसिया सुमत राम साहू के साथ एफएसएल टीम, पुलिस डॉग व खरसिया पुलिस की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

CM योगी आदित्यनाथ ने कोविड बैठक में अधिकारियो को दिए निर्देश

Mon Apr 12 , 2021
CM योगी आदित्यनाथ ने कोविड बैठक में अधिकारियो को दिए निर्देश (अशोक कुमार अग्रवाल ) लखनऊ(हाईटेक न्यूज) 12अप्रैल 2021 देश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है और रोजाना मामलों की संख्‍या में इजाफा देखने को मिल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कोविड बैठक में अधिकारियों को […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo