लोहे का चैनल गेट चुराने वाले दो नाबालिग समेत चार आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़े
(अशोक कुमार अग्रवाल)
बिलासपुर(हाईटेक न्यूज )20अगस्त 2021 न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा पुलिस को लगातार मुखबीर से सूचना मिल रही थी कि बहतराई क्षेत्र के कुछ संदिग्ध लोग निर्माणाधीन मकानों और सूने घरों से लोहे का सामान चोरी कर बेचने के गोरखधंधे में लगे हुए हैं। इसकी सूचना सरकंडा पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई । फिर उनके निर्देश में पर रेड मारकर चार आरोपियों के पास से 3 कुंटल वजन वाले चैनल लोहे के 3 चैनल गेट और साथ में ₹15000 का अन्य सामान बरामद किया। वहीं इस कार्य मैं लगे दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें दो नाबालिगों के अलावा एक संजीव भट्ट पिता गुजरा लाल निवासी अटल आवास तथा दूसरा सूरज विश्वकर्मा पिता कृष्ण कुमार निवासी बहतराई अटल आवास शामिल है। इस कार्य में लोहे का गेट बरामद करने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी करने में प्रधान आरक्षक विकास सिंगर तथा आरक्षक प्रमोद सिंह, सत्य पाटले अविनाश कश्यप और लगन की भूमिका सराहनीय रही है।