स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता,
बिरगहनी की 72 वर्षीया मानवबाई ने लगवाया कोविड का टीका
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 13 अप्रैल 2021 कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कुलीपोटा उप स्वास्थ केन्द्र के टीकाकरण केंद्र में ग्राम बिरगहनी की 72 वर्षीया श्रीमती मानव बाई ने आज कोविड का वैक्सीन लगवाकर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया।
श्रीमती मानव बाई ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि जब अधिक से अधिक लोगो को टीका लगेगा तभी हम कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित और मुक्त हो सकेंगे। उन्होंने इसके लिए पात्र हितग्रहियो को जागरुक होकर शीघ्र टीका अवश्य लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टीका लगने के बाद भी कोविड वायरस से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे। घर पर ही रहेंगे, अति आवश्यक होने पर मास्क लगाकर बाहर निकलेंगे, भीड़-भाड़ से बचेंगें और अपने हाथों को बार-बार धोएंगे। वे 45 दिन के बाद टीका का दूसरा डोज भी लगवाएंगे जिससे टीका का पूरा लाभ मिलेगा। आज जांजगीर-चांपा जिले के 168 टीकाकरण केंद्रों में 45 साल से ऊपर के पात्र हितग्राहियों को कोविड का टीका लगाया गया।