लॉकडाउन के परिपालन को लेकर एसपी संतोष सिंह पहुंचे खरसिया, दिए कड़ाई के निर्देश ,असहायों को भोजन और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की व्यवस्था बताई
(ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )
रायगढ़ (हाईटेक न्यूज)
15अप्रैल 2021 लॉकडाउन के निरीक्षण एवं परिपालन को लेकर नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह गुरुवार को खरसिया पहुंचे। वहीं उन्होंने एसडीओपी पीताम्बर पटेल एवं टीम के साथ बैठक लेकर अनुविभाग में पुलिस जवानों की व्यवस्था तथा लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक घूमने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
लॉकडाउन के दौरान शहर की व्यवस्था देख कर एसपी संतोष सिंह आश्वस्त हुए, वहीं उन्होंने शहर में घूम रहे सभी व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा अनावश्यक रूप से घूमने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं मेडिकल इमरजेंसी तथा यात्रियों के लिए ऑटो परिचालन को लेकर छूट देने के साथ कहा कि यदि कोई बहाना बनाते हुए घूमे तो यात्री के साथ ऑटो चालक पर भी कार्रवाई की जाए। साथ ही बिना मास्क घूमने वालों के चालान काटते हुए समझाइश देने को कहा।
ग्रामीण क्षेत्र में सख्ती के निर्देश
एसपी संतोष सिंह ने कहा कि जिस तरह शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन का प्रभाव देखा जा रहा है, ऐसा ही प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में भी जरूरी है। वहीं एसडीओपी पीताम्बर पटेल से अनुविभाग के सभी गांव में पुलिस गश्त के लिए कहा। वहीं शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लॉकडाउन के परिपालन को लेकर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।
जरूरतमंदों के लिए बनाई हेल्प डेस्क
रायगढ़ एसपी संतोष सिंह ने पिछले लॉकडाउन के दौरान लाखों मास्क वितरित करते हुए ब्यूरोक्रेट्स इंडिया जैसी राष्ट्रीय स्तर की संस्था में गुड गवर्नेंस की लिस्ट में जगह बनाई। वहीं कई एजेंसियों ने इनके कार्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड भी माना। ऐसी ही संवेदना प्रदर्शित करते हुए एसपी सिंह ने खरसिया पुलिस टीम को असहायों को भोजन पहुंचाने और जरूरतमंदों को राशन पहुंचाने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। वहीं बताया कि फुटपाथ पर रहने वालों तथा दैनिक रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन तथा जरूरत के सामान पहुंचाने के लिए रायगढ़ पुलिस ने हेल्प डेस्क भी प्रारंभ की है।