रायपुर में प्रारंभ हुआ निशुल्क 200 बिस्तरों वाला चैरिटेबल कोविड केयर हॉस्पिटल,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार का अहम प्रयास

रायपुर में प्रारंभ हुआ निशुल्क 200 बिस्तरों वाला चैरिटेबल कोविड केयर हॉस्पिटल,पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार का अहम प्रयास

छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के परिवार की पहल एवम अन्य संस्थाओ के सहयोग से प्रारंभ हुआ हॉस्पिटल

16 चिकित्सकों एवं संचालन समिति के 50 सदस्यों की टीम रखेगी निरंतर हॉस्पिटल की मानिटरिंग

हॉस्पिटल में योगा के माध्यम से स्पीच एवं मोटिवेशनल सेवाएं भी मरीजों को दी जाएंगी ।

(अशोक कुमार अग्रवाल )

रायपुर (हाईटेक न्यूज ) 24 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं रायपुर शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं बृजमोहन अग्रवाल के पिताश्री रामजीलाल अग्रवाल एवं परिवार के सहयोग से राजधानी रायपुर के कृति कॉलेज केंपस (काईट कॉलेज) ग्राम-नरदहा विधानसभा के आगे, ज्ञान गंगा स्कूल के पास रायपुर में 200 बिस्तरों का निशुल्क कोविड केयर चैरिटेबल हॉस्पिटल प्रारंभ किया गया है,तथा यह हॉस्पिटल मानवता चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, अग्रवाल समाज, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ, सेवा भारती एवं सर्व समाज के सहयोग से संचालित किया जाएगा, उक्तआशय की जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि इस कोविड केयर सेंटर को प्रारंभ करने का उद्देश्य राज्य के ऐसे जरूरतमंद व्यक्ति जिन्हें की कोरोना संक्रमण होने के बाद बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती, उन्हें एक अच्छे वातावरण में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, तथा यहां आने वाला हर एक मरीज शीघ्र ही स्वस्थ होकर घर जाए, ऐसी पहल एवं प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जाएगा, श्री बृजमोहन अग्रवाल ने आगे बताया कि उपरोक्त चैरिटेबल हॉस्पिटल में लगभग 16 चिकित्सकों एवं संचालन समिति के 50 सदस्यों की टीम निरंतर मानिटरिंग करेगी तथा इस हॉस्पिटल में डॉ.कमलेश अग्रवाल, डॉ.अखिलेश दुबे, डॉ. जे.पी शर्मा,डॉ शैलेश खंडेलवाल, डॉ अशोक त्रिपाठी, डॉ.गंभीर सिंह, डॉ. विकास अग्रवाल, डॉ. गिरीश अग्रवाल,डॉ. ऋषि अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र शुक्ला, डॉ अजय अग्रवाल, डॉ. नितिन जैन, डॉ.शुभकीर्ति अग्रवाल, डॉ तन्मय अग्रवाल, डॉ. नेहा खेतान, डॉ. अंकित खंडेलवाल, सहित आवश्यकतानुसार अन्य चिकित्सक गण अपनी सेवाएं देंगे, साथ ही इस हॉस्पिटल की संचालन समिति के सदस्य के रूप में मनमोहन अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, चिमनलाल अग्रवाल,रतन जैन, आशीष, अंकित खंडेलवाल,अरविंद यादव , अखिलेश, सुनील, सुमित श्रीवास्तव,आकाश लूथरा,शैलेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, आदित्य,नीरज देशमुख,अरविंद यादव, सहित सभी सदस्य गण अपनी सेवाएं देंगे, एवं उपरोक्त चैरिटेबल कोविड केयर हॉस्पिटल में लगभग तथा 200 बिस्तरों वाले कृति कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती होने के लिए मोबाइल नंबर-93291136 67, 9329114492 एवं 9329112488 में संपर्क कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि उक्त कोविड केयर सेंटर में 50 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जस्टिस एनवी रमना ने देश के 48 वै चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण किया

Sat Apr 24 , 2021
जस्टिस एनवी रमना ने देश के 48 वै चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण किया (अशोक कुमार अग्रवाल ) नई दिल्ली (हाई टेक न्यूज ) 24अप्रैल 2021भारत देश के 48 वे मुख्य न्ययाधीश के रूप में आज जस्टिस रमना ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । महामहिम राष्ट्रपति […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo