केंद्र सरकार कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को देगी तत्काल सहायता
(अशोक कुमार अग्रवाल )
नई दिल्ली(हाईटेक न्यूज ) 24अप्रैल 2021 प्रेस सूचना ब्यूरो PIB ने कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों की जानकारी मांगी है। पत्रकार कल्याण योजना के तहत मृतक पत्रकारों के आश्रितों को तत्काल मदद दी जाएगी। कोरोना काल में जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिवार की सहायता के लिए पत्रकार कल्याण योजना के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पत्रकार के संबंध कुछ दस्तावेज जमा करना होगा।
1.पत्रकार के रुप में काम करने का प्रमाण
- कोरोना से मौत होने का मृत्यु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र/ फैमिली का आईटी रिटर्नस
ये सारी जानकारी और डाक्यूमेंट एडिशनल डायरेक्टर जनरल, प्रेस फैसिलिटिज, पीआईबी को आप इस prespib101@gmail.com या adgpf107@gmail.com में मेल पर भी भेज सकते हैं।
बता दें इससे पहले भी कोरोना वायरस के कारण देश भर में जान गंवाने वाले पत्रकारों की केंद्र सरकार मदद करेगी. केंद्र सरकार ने प्रेस सूचना ब्यूरो के Press Information Bureau (PIB) के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें कोरोना वायरस के कारण देश में मारे गए 39 पत्रकारों (Journalist) के परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई थी।