जांजगीर-चांपा जिले में
अब तक- 2 लाख,46 हजार,346 लोगों को लगा कोविड का पहला टीका, 26,540 लोगों को लगाया गया दूसरा टीका,
टीकाकरण,लाकडाऊन और आम जनता की जागरूकता से संक्रमण हो रहा नियंत्रित,
रविवार को संक्रमण में दर्ज हुई कमी,
कंटेन्मेंट जोन , कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 26 अप्रेल, 2021 जिले में कोविड-19, के खिलाफ युद्ध स्तर पर टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले को कंटेन्मेंट घोषित कर नियमों, निर्देशों का पालन कराया जा रहा है ताकि संक्रमण के प्रसार को प्रभावी रूप से रोका जा सके। जिले में अब तक 2 लाख 46 हजार 346 लोगों को पहला और 26 हजार 546 को कोविड का दूसरा टीका लगाया जा चुका है।
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव, रोकथाम के लिए समुचित उपाय किये जा रहे हैं। कोरोना से सुरक्षित उपाय के लिए टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर जारी है। कोरोना से सुरक्षा का टीका को तेजी लगाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगो को जागरूक किया जा रहा है। जिले में 25 अप्रेल तक -2 लाख 46 हजार 346 लोगो को टीका का पहला खुराक लगाया जा चुका है। इनमें से 26 हजार 540 लोगों को दूसरी खुराक का टीका भी लग चुका है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरी खुराक का टीका भी लगाया जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में जिले में कुल -168 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैैं।
प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर्स को और दूसरे चरण में फ्रंट लाईन वर्कर्स को टीके लगाए गए । तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीका करण किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 29 हजार 145 लोगों को पहली खुराक और -12 हजार 215 लोगो को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 10 हजार 804 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 8 हजार 852 को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। फ्रंटलाईन वर्कर्स में से- 6 हजार 397 को पहला टीका और 5 हजार 473 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया गया है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है। प्रथम और द्वितीय चरण के छूटे हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।
टीका लगने के बाद भी सुरक्षा उपायों का पालन करना अनिवार्य होगा – टीका लगाने से संक्रमण की तीव्रता तथा क्षति में कमी आती है, पर पूर्ण स्वस्थ रहने के लिए टीका लगने के बाद भी सुरक्षा उपायों का पालन करना जरूरी है। मास्क लगाना, साबुन-पानी से बार-बार हाथ धोना, हाथों को सेनेटाइजर से साफ करना, अपनी निजी इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए डाॅक्टरों के परामर्श से विटामिन-सी, विटामिन-डी, जिंक का उपयोग, गर्म पानी के गरारे करना, भाप लेना आदि उपाय करते रहना चाहिए। भीड़ में जाने से बचें अर्थात फिजिकल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करते रहना होगा।