उन्नयन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बम्हनीडीह में शिविर 30 अक्टूबर को
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 29 अक्टूबर, 2021 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, चांपा जिला- जांजगीर द्वारा जनपद पंचायत भवन बम्हनीडीह में 30 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे 01 दिवसीय उद्यमिता जागरूकता एवं प्रेरणा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर मे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के कियान्वयन के संबंध में जानकारी प्रदान की जायेगी। योजना में 01 जिला 01 उत्पाद के अंतर्गत जांजगीर-चांपा जिले में चांवल को प्रमुख उत्पाद घोषित किया गया है। इस उत्पाद से निर्मित होने वाले खाद्य पदार्थों की इकाई की स्थापना इस योजना के अंतर्गत नवीन एवं पुरानी इकाईयों को वित्तीय सहायता उपलब्ध करायी जायेगी। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर आधारित इकाई जो पूर्व से संचालित हैं, उसके उन्नयन में हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी। इस योजना में अनुदान राशि परियोजना लागत का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10.00 लाख तक प्रदान की जावेगी।