कंटेनमेंट जोन की निगरानी एवं रिपोर्टिंग के लिए सेक्टर ऑफिसर नियुक्त,
जिले में सक्रिय 28 कंटेनमेंट जोन के लिए अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर चांपा (हाईटेक न्यूज ) 11 मई 2021 जिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से जिले के विभिन्न क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन, दवा किट का वितरण, एक्टिव सर्विलांस, कांट्रैक्ट ट्रेसिंग इत्यादि की मानिटरिंग हेतु प्रत्येक कंटेनमेंट जोन के लिए एक-एक सेक्टर ऑफिसर ऑन स्पेशल कोविड की ड्यूटी लगाई गई है।
जारी आदेश के अनुसार जिले में 28 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। इनके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सेक्टर ऑफिसर ऑन स्पेशल कोविड ड्यूटी की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित ऑफिसर द्वारा अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रीमती लीना कोसम और जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर को रिपोर्ट भेजेंगे। कंटेनमेंन्ट जोन में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित करवाएंगे। कंटेनमेंट जोन में बेरिकटिंग, संक्रमित व्यक्तियों का होम आइसोलेशन का पालन करवाना, होम आइसोलेशन का स्टीकर लगवाना, कंटेनमेंट जोन को सर्विलांश करवाना, कांटेक्ट ट्रेसिंग करवाना, मितानिनों से दवाई कीट वितरण करवाना, सामूहिक कार्यक्रम ना हो या सुनिश्चित करवाना, क्रिकेट, मछली पालन, तालाब में सामूहिक स्नान ना हो इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को निरीक्षण प्रतिवेदन के लिए चेक लिस्ट भी उपलब्ध कराई गई है।