औद्योगिक समूहों, सामाजिक संगठनों से प्राप्त सहयोग राशि का उपयोग एवं 11 नग वेंटिलेटर्स कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों के हित में लगाए जा रहा है
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )14 मई 2021 कोरोना महामारी की रोकथाम, बचाव एवं उपचार के लिए जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक समूहों, सामाजिक संगठनों और जन सहयोग से प्राप्त राशि का उपयोग कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में कोविड केयर सेंटर्स में मरीजों के अधिकतम हित में किया जा रहा है।
उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्रीमती पायल पांडे ने बताया कि विभिन्न संगठनों से सहयोग से प्राप्त 11 नग वेंटीलेटर्स कोविड केयर सेंटर्स में लगाए जा रहे हैं। इसी प्रकार उपचार के लिए -85 नग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, -130 नग विंडो कूलर, मरीजों के मनोरंजन के लिए -85 नग टीवी सेट की व्यवस्था की जा रही है। समस्त ऑक्सीजन बेड वाले सेंटरों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर एवं फायर सेफ्टी की भी व्यवस्था सीएसआर मद से कि जा रही है। इसके अलावा उपचार के लिए जरूरी -209 ऑक्सीजन फ्लो मीटर भी उपलब्ध कराया गया है। औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपने संस्थान के ऑक्सीजन सिलेंडर को संक्रमितों के उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर्स में रिटर्नेबल बेसिस पर उपलब्ध कराया गया है। जिसका उपयोग मरीजों के लिए उपचार में हो रहा है।