कलेक्टर के बाद अब SDM ने की मारपीट

कलेक्टर के बाद अब SDM ने की मारपीट

(अशोक कुमार अग्रवाल )

सूरजपुर(हाईटेक न्यूज )23मई 2021
बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह,अभी जिले के कलेक्टर रणवीर शर्मा के मोबाइल तोड़ और थप्पड़ मार की गूंज कम नही हुई थी कि एसडीएम प्रकाश राजपूत की अफसरी सामने आ गई। लगता है सरकार के वरिष्ट मंत्री टीएस बाबा के सरगुजा क्षेत्र में सरकार चुन चुन के ऐसे काबिल अफसरों को भेज रही है। अब एसडीएम के द्वारा एक युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लगता है सूरजपुर जिले में अफसरों की अफसरी तीखी गर्मी में सर चढ़कर बोल रही है एयरकूल्ड से निकल सड़कों पर उतर आए अफसर धूप को पचा नहीं पा रहे हैं और सारी गर्मी लॉकडाउन के बहाने जनता पर उतार रहे हैं। कलेक्टर रणवीर शर्मा के बाद अब निपटने का नम्बर एसडीएम प्रकाश राजपूत का लग रहा है। एसडीएम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया और उठक बैठक करवा रहे हैं। चांटे बाज कलेक्टर को कुछ ही देर पहले सीएम ने सूरजपुर से हटा दिया उनकी जगह गौरव कुमार सिंह को जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। जिला प्रशासन के अफसरों की करतूत से सरकार और आईएएस लॉबी की देश प्रदेश में किरकिरी हुए मामला ठंडा नही हुआ कि एसडीएम किसी फ़िल्म के सीन की तरह सड़क पर युवक को थप्पड़ मार राजपुताना दिखाते नजर आ रहे हैं।

सरकार ने ऐसे अफसरों को मंत्री टीएस बाबा के सरगुजा क्षेत्र में लगता है चुन चुन के भेजा है ताकि अफसरी का तेवर कम न हो, इधर बड़े अधिकारियों के इशारे पर डंडा बरसा रहे पुलिस कर्मी भी कही नप न जाए इस बात की भी चर्चा जोरों पर है। एसडीएम का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर सरकार की किरकिरी हो रही है तो वही लोग वीडियो में अलग अलग तरह के कैप्शन दे रहे हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों की इस तरह ओछा हरकतों से जहाँ प्रदेश सरकार की देश विदेशो में अच्छी खासी किरकिरी हो रही है वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ऐसे अधिकारियो के पैर कतरने की सख्त जरूरत है ताकि हवा में न उड़ सके ,अब देखे मुख्यमंत्री क्या कदम उठाते है या प्रदेश की निर्दोष जनता ऐसी ही प्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों से पीटती रहेगी या मुख्यमंत्री इन अधिकारियो पर लगाम लगाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पेजा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए ,42 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए सिरे से हुआ कार्य का विभाजन

Sun May 23 , 2021
पेजा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन अशोक अग्रवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए ,42 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नए सिरे से हुआ कार्य का विभाजन (धारणा अग्रवाल ) नई दिल्ली (हाई टेक न्यूज )23 मई 2021प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन(पेजा ) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए सर्वसम्मति से श्री […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo