इन्नोवेटिव पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम 2021 , जिले के 21 उत्कृष्ट शिक्षक सम्मानित
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा 15 मार्च 2021 श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी द्वारा शुक्रवार 12 मार्च को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभाकक्ष में इनोवेटिव पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 21 शिक्षकों ने भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के एस तोमर को सर्टिफिकेट आफ हॉनर और प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यशाला में श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के प्रशिक्षक श्री राजेश साहू ने शून्य निवेश नवाचार के अंतर्गत विद्यालय को रोल मॉडल बनाने, निरंतर ऑनलाइन, ऑफलाइन पढ़ाई एवं पैरेंटल गाइडेन्स के बारें जानकारी दी। रोचक गतिविधि आधारित अनुभवात्मक शिक्षण के माध्यम से बच्चो को सिखाने तथा इनोवेटिव पाठशाला एप्प के बारे में बताया गया। कौशल एवं गतिविधि आधारित आनंददायी शिक्षा के माध्यम से बेहतर तरीके से सीखने-सिखाने के नवाचार की जानकारी भी दी गई। प्रशिक्षण में श्री ऑरोबिंदो सोसाइटी के छात्रवृत्ति कार्यक्रम औरो स्कालर एप्प के बारे में बताया गया। जिसमे कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थी क्विज के द्वारा प्रतिमाह 1000 रुपये तक प्राप्त कर सकते है। छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाता है। इस एप्प में शिक्षक बच्चों के अधिगम स्तर को भी देख सकते है।
इस अवसर पर सहायक जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री हरिराम जायसवाल, श्री मनीलाल ब्राह्मनी एवं श्री राधेश्याम शर्मा ,बीआरसी श्रीमती ऋषिकांता राठौर एवं बीईओ श्री विजय लहरे एवं श्री श्याम खांडे भी उपस्थित थे।