बड़े भाई विधायक तो छोटे भाई है कलेक्टर, जानिए सूरजपुर के नए डीएम गौरव सिंह के बारें में
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर (हाईटेक न्यूज ) 25 मई 2021 सुरजपुर जिले के नए कलेक्टर आईएएस गौरव कुमा गौरव सिंह मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. और इससे पहले वो रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूप में कार्यभार संभाल रहे थे. सूरजपुर के नए डीएम गौरव कुमार सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैं. गौरव यहां मल्लावां क्षेत्र के देवमनपुर गांव के रहने वाले हैं. गौसगंज के पीबीआर इंटर कालेज के प्रिंसीपल रहे शिवराज सिंह के 3 पुत्रों और चार पुत्रियों के परिवार में गौरव, शुरू से ही मेधावी छात्र रहे. गौरव सिंह की शुरुआती शिक्षा, सरस्वती शिशु मंदिर में हुई और फिर पीबीआर इंटर कॉलेज गौसपुर से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. बता दें कि गौरव सिंह ने आईआईटी दिल्ली से सोलर ऊर्जा में पीएचडी की है और 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं । कलेक्टर के रूप में पहली बार पदभार मिला है. अभी तक रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रहे गौरव सिंह के बड़े भाई आशीष कुमार सिंह बिलग्राम-मल्लावां से बीजेपी विधायक हैं.
वहीं छत्तीसगढ़ के सुरजपुर जिले के नए DM गौरव सिंह को बनाये जाने पर उनसे जुड़े लोगों और गांव में ख़ुशी की लहर है. गांव के लोगों का कहना है कि एक मध्यमवर्गीय परिवार से जुड़े गौरव अपनी नई जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाएंगे.
श्री गौरव कुमार सिंह ने कल 24 मई 2021 को सुरजपुर जिले के नए कलेक्टर का पद भार ग्रहण कर लिया है ,इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव भी उपस्तिथ थे ।
प्रिंन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छ्त्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के प्रभारी अशोक कुमार अग्रवाल ने श्री गौरव कुमार सिंह को कलेक्टर सुरजपुर बनाये जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।