प्रोटोकॉल को ठेंगा दिखाकर रेस्टोरेंट कर रहे दुकानदारी, पॉजिटिविटी रेट बढ़ा तो किसकी होगी जिम्मेदारी ?
(ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )
खरसिया(हाईटेक न्यूज ) 26मई 2021 आमजनों की लापरवाही ने दोबारा लॉकडाउन की स्थिति खड़ी कर दी, वहीं आंशिक छूट मिलने पर रेस्टोरेंट्स टेकअवे सिस्टम को धता बताते हुए इतनी भीड़ जुटा रहे हैं कि पाजीटिविटी रेट पुनः बढ़ जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा।
बताना लाजिमी होगा कि रायगढ़ कलेक्टर ने लॉकडाउन में रियायत बरतते हुए जैसे ही रेस्टोरेंट को टेकअवे सिस्टम से प्रारंभ करने की इजाजत दी है, लगभग सभी रेस्टोरेंट में लापरवाहियों का दौर देखा जा रहा है। लंबे समय से मसालेदार व्यंजनों के दीवाने लंबे इंतजार के बाद रेस्टोरेंट्स आदि खुल जाने पर बड़ी मात्रा में दुकानों में पहुंचने लगे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रही है, वहीं मास्क से तो लोगों ने लगभग परहेज ही किया हुआ है।
संक्रमण का दौर अभी ठीक से काबू भी नहीं हो पाया है और लोग पुनः संक्रमण का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सरकार के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जिन परिस्थितियों से जिला उबरने की कोशिश कर रहा है, पुनः वैसी ही स्थितियां जगह-जगह निर्मित हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन द्वारा भी नजरअंदाजी की जा रही है, जो आम लोगों के लिए भारी पड़ने की संभावना है। यदि ऐसी ही स्थिति रही तो सप्ताह 2 सप्ताह बाद तेजी से संक्रमण फैलता नजर आएगा।
मौके का उठा रहे पूरा फायदा
लॉकडाउन के दौरान खुल रही दुकानों में भीड़ भी उमड़ रही है, वहीं दुकानदार लोगों की पॉकेट काटने में पीछे भी नहीं हट रहे हैं। कहा जाए तो यह लोग मौके का पूरा पूरा फायदा उठा रहे हैं। रेस्टोरेंट में जो सामान 5 रुपए बिकता था, वही डेढ़ गुना रेट होकर बिक रहा है, तो राशन दुकान वाले भी लॉकडाउन का बेजा फायदा उठाते नजर आ रहे हैं। रेस्टोरेंट वाले जहां महंगे तेल एवं महंगे दाल का बहाना बना रहे हैं, वहीं किराना व्यापारी सप्लाई का अभाव बताकर ग्राहकों की जेब काट रहे हैं। कुल मिलाकर सारी मार उपभोक्ता पर पड़ रही है। जबकि पिछले डेढ़ महीने से आम आदमी काम के अभाव में अपनी जमा पूंजी खर्च करने को मजबूर हो चुका है। इतना सब सरेआम होने पर भी अधिकारियों के कानों में जूं नहीं रेंग रही। वहीं दिन प्रतिदिन लोगों की लापरवाही या एवं महंगाई बढ़ती चली जा रही है।