राजेंद्र अग्रवाल प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के प्रदेश महामंत्री नियुक्त ,10सदस्यीय कमेटी का गठन
(अशोक कुमार अग्रवाल )
रायपुर (हाईटेक न्यूज ) 27 मई 2021
बिलासपुर के समाजसेवी ,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र कुमार अग्रवाल को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान का छ्त्तीसगढ़ प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है ।
ज्ञातव्य है कि उक्त अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से इसका गठन किया गया है ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कुमार कौशिक की सहमति से राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने की अनुशंसा से प्रदेश संघठन महामंत्री आलोक श्रीवास्तव द्वारा जारी नियुक्ति आदेश में छ्त्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवासरत गणमान्य व्यक्तियों को विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा गया है ।
01.श्रीमती शीतल नायक -प्रदेश उपाध्यक्ष (दल्लीराजहरा )
02.श्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल -प्रदेश महामंत्री (सरजू बगीचा ,आजादनगर,बिलासपुर )
03.श्री रामकृपाल साहू -प्रदेश महामंत्री (सुरजपुर )
04.श्रीमती मंजू सिंह -प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा (कोरबा )
05.श्रीमती शैलसिंह परिहार -प्रदेश उपाध्यक्ष -महिला मोर्चा (मुंगेली )
06.श्री आकाश पाण्डेय -प्रदेश मंत्री ,युवा मोर्चा (धमतरी )
- श्री दौलत सिंह -जिला अध्यक्ष ,मुंगेली (ग्राम सरगांव)
08.श्री अमृतलाल साहू -जिला अध्यक्ष -जांजगीर चाम्पा (मालखरौदा )
09.श्री विनोद हर्ष -संभागीय अध्यक्ष ,सरगुजा (अंबिकापुर )
10.श्री सुरेश कुमार देवांगन -जिला उपाध्यक्ष -जिला जांजगीर चाम्पा (चाम्पा ) उपरोक्त जानकारी नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने दूरभाष पर देते हुए आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनहित में देश भर में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार करना इस संघठन का मुख्य उद्देश्य है ।