पौन एकड़ की निजी तालाब में 50 लाख का सौन्दर्यीकरण , युवा मोर्चा ने एसडीएम से की अनिमितता की शिकायत
(ब्यूरो चीफ जे पी अग्रवाल )
खरसिया(हाईटेक न्यूज ) 27मई 2021 नगर पालिका क्षेत्रांर्गत पुरानी बस्ती वार्ड नं. 07 में लगभग पौन एकड़ में निजी तालाब मटखनवा तालाब स्थित है। जिसके सौदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य हेतु करीब 50 लाख की राशि स्वीकृत की गई है। इस कार्य में नगर पालिका द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के लिए भाजपा खरसिया नगर अध्यक्ष सतीश अग्रवाल, भाजयुमो खरसिया नगर अध्यक्ष एवं वार्ड न. 8 पार्षद राधेश्याम राठौर, पूर्व पार्षद सोनू अग्रवाल, युवा मोर्चा नगर महामंत्री सौरभ अग्रवाल, युवा मोर्चा नगर उपाध्यक्ष राहुल राठौर, कार्यकारिणी सदस्य सुभाष लाला राठौर ने अनुविभागीय अधिकारी खरसिया को ज्ञापन देकर किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने की मांग की है। वहीं इस पत्र की प्रतिलिपि श्रीमती गोमती साय क्षेत्रीय सांसद, रायगढ़, उमेश पटेल उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रिय विधायक ,खरसिया, पूर्व प्रत्याशी खरसिया विधानसभा ओपी चौधरी एवं जिलाध्यक्ष महोदय रायगढ़ को प्रेषित की है।
राधे राठौर ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि रायगढ़ जिला के खरसिया नगर पालिका क्षेत्रांर्गत पुरानी बस्ती वार्ड नं. 07 में लगभग पौन एकड़ में निजी तालाब मटखनवा तालाब स्थित है। वर्तमान कोरोना काल में नगरीय प्रशासन खरसिया द्वारा इस निजी तालाब को गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण किये जाने हेतु करीब 50 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करवा कर कार्य कराया जा रहा है। तालाब गहरीकरण एवं सौदर्यीकरण कार्य में भारी भ्रष्टाचार की संभावना है, मात्र पौन एकड़ के निजी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में इतनी भारी राशि वो भी करोनो काल में स्वीकृत किया जाना किसी बड़ी घोटाले की ओर इंगित कर रहा है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच कराया जाना जनहित में अति आवश्यक है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उक्त निजी तालाब के सौंदर्यीकरण एवं गहरीकरण कार्य का सक्षम एवं निष्पक्ष उच्चाधिकारी से जांच कराया जाकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किये जाने की कृपा करें।