कोविड टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित, इसका कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं,18+ हितग्राहियों का टीकाकरण ज़ारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज़ ) 08 जून ,2021 वैश्विक महामारी कोविड-19 से सुरक्षा के लिए निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले के सभी विकासखंड के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में पात्र हितग्राहियों का टीका लगाया जा रहा है। आज जिला मुख्यालय जांजगीर के सांस्कृतिक भवन में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग में श्रीमती मेघा आदित्य, श्री विशाल गोयल, त्रियांशिका सिंह, अनुष्का सिंह, गरिमा गोपाल सहित अनेक हितग्राहियों ने टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से सुरक्षा के लिए टीकाकरण सुरक्षित उपाय है। निर्धारित अंतराल के बाद टीका की दूसरी खुराक भी अवश्य लगवाएंगे। टीका लगने के बाद भी कोविड से सुरक्षा संबंधी निर्देशों का पालन करेंगे। जिला अस्पताल परिसर के टीकाकरण केंद्र में दूसरी खुराक का टीका लगवाने के बाद श्रीमती पूर्णिमा देवी ठाकुर ने कहा कि टीका का किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक दुष्प्रभाव नहीं है। टीका लगने के बाद कोरोना संक्रमण से हमें किसी भी प्रकार की गंभीर क्षति नहीं होगी। अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण होने से हम कोरोना महामारी से हमारा देश मुक्त हो जाएगा। और हम सब कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हो जाएंगे।