सिपाही द्वारा पुलिस अधीक्षक को धमकी ,एस पी ने सिपाही को किया बर्खास्त
(अशोक कुमार अग्रवाल )
लखनऊ (उत्तरप्रदेश ) उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी है , पुलिस के एक सिपाही ने कप्तान को देख लेने की धमकी दी है जिसके आधार पर पुलिस अधीक्षक ने उक्त सिपाही के ऊपर अनुशासन हीनता के आरोप में तत्काल नॉकरी से बर्खास्त कर दिया है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यू पी के बस्ती पुलिस
अधीक्षक हेमराज मीणा ने अपने सहित सात पुलिसकर्मियों को धमकाने के आरोप में कप्तानगंज थाने के एक सिपाही दिग्विजय राय को बर्खास्त कर दिया है। जिसकी पुष्टि एएसपी रविंद्र कुमार सिंह ने की है। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार बताया गया कि उक्त सिपाही को एसपी ने यूट्यूब व अन्य सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में निलंबित कर दिया था।फिर भी सिपाही नही माना और उसने फेसबुक पर एक और विवादित वीडियो डाल हड़कंप मचा दी, वीडियो में उसने एसपी सहित एसओ कप्तानगंज और थाने के सिपाहियों पर गंभीर आरोप लगाये।इधर आरोपी सिपाही ने मांग की है कि पांच दिन के अंदर निष्पक्ष जांच कर उसे दोबारा कप्तानगंज थाने पर तैनात किया जाये अगर ऐसा नहीं हुआ तो वह सभी को देख लेगा किसी को नहीं छोड़ेगा।