हेल्थ केयर में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण के लिए पंजीयन 18 जून को
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )11 जून, 2021 प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में हेल्थ सेक्टर में जनरल ड्यूटी असिस्टेंट और होम हेल्थ ऐड में नि:शुल्क गैर आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा रहा है।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यूनतम दसवीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिये पात्र होंगे। प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगा । प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को ऑन जॉब ट्रेनिंग कराई जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर पेण्ड्री में पंजीयन के लिए समस्त दस्तावेजों के साथ 18 जून को पूर्वान्ह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष क्रमांक -88179 33190 और -95840 32874 से संपर्क किया जा सकता है।