ट्रक से तस्करी करते दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार , 2 करोड़ 20 लाख रुपये का 11 क्विंटल गांजा जप्त
अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध जिले की अब तक की बड़ी कार्यवाही (अशोक कुमार अग्रवाल एवं किशोर चंद्र कर द्वारा )
महासमुंद(हाई टेक न्यूज )14 जून 2021 महासमुंद पुलिस द्वारा अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। इसी तारतम्य में 14 जून को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबीर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ का एक बड़ा खेप महासमुन्द होते हुए उत्तर प्रदेश व दिल्ली की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त सूचना पर महासमुंद जिले के सरहदी क्षेत्रों के थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट रहने व संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने हेतु निर्देेशित किया था। थाना/चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुखबीर लगाकर संदिग्ध वाहनो पर नजर रखी हुई थी कि मुखबीर से सूचना मिला कि ओड़िशा से अवैध मादक पदार्थ गांजा एक ट्रक में लोडकर खरियार रोड़ से होते हुए महासमुंद की ओर जा रही है। जिसपर तत्काल पुलिस अधीक्षक महासमुन्द द्वारा थाना कोमाखान प्रभारी सिद्धेश्वर प्रताप सिंह को त्वरित कार्यावाही करने हेतु निर्देशित किया व महासमुंद जिले में प्रवेश करने वाले समस्त पाईंटों पर बल तैनात कर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही थी तभी खरियाररोड़ की तरफ से टाटा की 06 चक्का ट्रक क्रमांक UP 81 CT 3412 महासमुन्द की ओर आ रही थी। जिसे टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोका गया व वाहन की तलाशी ली गयी वाहन में 02 व्यक्ति बैठे मिले। चालक सीट पर बैठा ब्यक्ति अपना नाम देवेन्द्र सिंह पिता रमेश चन्द्र सिंह जाति गडरिया, निवासी हीरपुर थाना गोंड़ा जिला अलीगढ़ एवं उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम गुड्डु पिता बलबीर सिंह जाति जाटव निवासी बाढ़ोना थाना लोधा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 का होना बताये। जिनसे ओड़िशा आने का कारण व ट्रक में क्या लोड है पूछे जाने पर टाल मटोल व गोलमोल जवाब देने लगे जवाबो में विभिन्नता एवं असमानता पाये जाने पर संदेह प्रतीत हुआ है जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन कटहल सब्जीयों से पुरा भरा हुआ था। संदेह होने पर जिनको हटाकर वाहन की चेकिंग किया तो उसमें उपर पुरी तरह से कटहल था कटहल को हटाने के बाद नीचे बोरिओं में भरा हुआ 10-10 किग्रा के पैकेट में भरा हुआ गांजा कुल 1100 सौ किलो मादक पदार्थ गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 क्विंटल गांजा को वाहन सहित जप्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर उड़िसा से लाना और उत्तर प्रदेश ले जाना बताये। आरोपियों द्वारा भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपीओं के विरूद्ध धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में लगातार अवैध गांजा परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है यह कार्यवाही मादक पदार्थ पर की गयी अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही है यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह एवं टीम द्वारा की गई।