मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 18 जून को करेंगे 122.96 करोड़ रूपए के विकास कार्यों वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन,
जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 17 जून, 2021 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल शुक्रवार 18 जून दोपहर 12 बजे रायपुर निवास कार्यालय से आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा जिले के 122 करोड़ 96 लाख रूपए की लागत के 144 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों में 46 करोड़ 75 लाख रूपये के 41 कार्यो का लोकार्पण और 76 करोड़ 21 लाख रूपये के 103 कार्यो का भूमिपूजन शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर के नैला स्थित अग्रसेन भवन में लाईव कार्यक्रम के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो बड़े एलईडी स्क्रीन के माध्यम से वर्चुअल कार्यक्रम का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान वे विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों, स्व-सहायता समूहों के सदस्यों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगें। नैला अग्रसेन भवन में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम स्थल में
लोकार्पण व शिलान्यास वाले कार्याें के शिलालेख को व्यवस्थित रूप से रखा गया है ।
मुख्यमंत्री रायपुर कार्यालय से रिमोट का बटन दबाकर विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा बैठक, इंटरनेट व, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात , फायर ब्रिगेड, पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर,अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल अग्रसेन भवन में तैयारियाें का जायजा लिया और कार्यक्रम के गरिमामय और सुब्यवस्थित आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।