कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने आकस्मिक मृत्यु के 05 प्रकरणों में 20 लाख रुपए की सहायता राशि की स्वीकृत दी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 21 जून 2021 कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 5 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत 20 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील बाराद्वार के ग्राम जर्वे निवासी श्रीमती नीराबाई की आग में जलने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पुत्र श्री श्रवण कुमार सोनवानी, तहसील चांपा के ग्राम महुदा की कुमारी वंशिका बरेठ की पानी मे डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पिता श्री यशवंत कुमार बरेठ, तहसील जैजैपुर के ग्राम बावनबुड़ी निवासी श्रीमती आसमती की पानी में डुबने से मृत्यु होने पर उनके निकटत वारिस पुत्र भुरूदास, तहसील पामगढ़ के ग्राम मेऊभांठा के श्री कपिल कुमार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटत वारिस पिता श्री परदेशी और ग्राम चेऊडीह निवासी श्रीमती शिल्पा यादव की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके निकटतम वारिस पति श्री घनश्याम यादव को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।