पत्रकारों का उत्पीड़न एवं शोषण बर्दाश्त नहीं – गिरीश कुशवाहा राष्ट्रीय अध्यक्ष पेजा
(अशोक कुमार अग्रवाल )
सहारनपुर (हाई टेक न्यूज )21 जून 2021 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में सहारनपुर एवं मेरठ मंडल की एक आपातकालीन बैठक कोविड-19 का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस सहारनपुर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जसवीर सिंह बजाज राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी मेरठ एवं सहारनपुर मंडल की बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने एक दर्जन पत्रकारों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करते हुए उक्त अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 के दौरान 2020 एवं 21 में जो पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए हैं उन्हें तत्काल वापस किए जाएं जो कोरोना महामारी से जिन पत्रकारों ने की जानें गई हैं उनके परिजनों को सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करें उन्होंने पत्रकारों की मासिक पेंशन 7000 एवं पत्रकारों का 1000000 का सामूहिक दुर्घटना बीमा उत्तर प्रदेश में राज्य प्रेस आयोग का गठन की मांग सरकार से की उन्होंने स्पष्ट शब्दों में पत्रकारों को अवगत कराते हुए कहा पत्रकारों के मान सम्मान की लड़ाई एसोसिएशन लड़ेगी उपरोक्त अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव जसवीर सिंह बजाज ने कहा एसोसिएशन मेरठ सहारनपुर मंडल के पत्रकारों का सामूहिक 5लाख का दुर्घटना बीमा कराएगी किसी भी प्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ,बैठक में जिला अध्यक्ष नईम सागर दिनेश मौर्य विनय कुमार जावेद तनवीर खान मनीष कश्यप इरशाद रतन सिंह ठाकुर इत्यादि पत्रकार मौजूद रहे ।