युवा घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है रोजगार पंजीयन क्रमांक
(अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )14 सितंबर, 2021 रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर वर्तमान में जिला पंचायत परिसर में संचालित हो रहा है। इस कार्यालय में बेरोजगार युवाओं का निःशुल्क रोजगार पंजीयन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में शिक्षित युवाओं के रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया ऑनलाईन हो गई है। आवेदक ऑनलाईन रोजगार पंजीयन करके पंजीयन नंबर प्राप्त कर सकते है एवं तीन माह के अंदर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर वेरिफिकेशन करा सकते है। आनलाईन पंजीयन करने हेतु आवेदक www.exchange.cg.nic.in वेबसाईट पर सर्च कर छत्तीसगढ़ रोजगार सर्विस की ई-रोजगार सेवा में जाकर Candidate Registration पेज ओपन कर सकते है। इसके बाद सलेक्ट एक्सचेंज में जाकर जांजगीर चांपा जिला सलेक्ट करके DE&SEGC, Janjgir Champa सलेक्ट करके आवेदन भरकर रोजगार पंजीयन क्रमांक प्राप्त कर सकते है।