सकती थाना अन्तर्गत अंधे कत्ल मामला का हुआ पर्दाफाश ,दोनों आरोपी गिरफ्तार

सकती थाना अन्तर्गत अंधे कत्ल मामला का हुआ पर्दाफाश ,दोनों आरोपी गिरफ्तार

(अशोक कुमार अग्रवाल )

सकती(हाईटेक न्यूज )22 जून2021 सकती थाना अंतर्गत अंधे कत्ल की गुत्थी एक सप्ताह के अंदर सुलझी, प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम। 15 जून 2021 के सुबह 06 बजे सूचना मिली की ग्राम डोड़की के भांठापारा कोतरी नाला में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 25 वर्ष का शव पड़ा हुआ है जिसकी सूचना पाकर मौके पर मर्ग क्रमांक 35/2021 धारा 174 जा.फौ. कायम किया गया। मर्ग विवेचना दौरान मृत्यु का कारण डाॅक्टर द्वारा शव के पी.एम. पश्च्यात पी.एम. रिपोर्ट में कारण गला दबाने से होना लेख करने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 161/302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर (भापुसे) जिला जांजगीर चांपा तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं अनु. अधि. महोदय सक्ती शोभराज अग्रवाल, निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती के मार्गदर्शन में उप निरी. नवीन पटेल के द्वारा हमराह स्टाॅफ आर. प्रेम नारायण राठौर, आर. महेन्द्र राठौर के टीम बनाकर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल की मदद लेकर संदेही आरोपी ओम प्रसाद साहू पिता गुरवारू साहू साकिन असौंदा को बतौली से हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाया गया। संदेही आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि ग्राम नन्दौर खुर्द के संतोषी महंत जो एक साथ हाई स्कूल नन्दौर कलां में पढ़ाई किये थे उससे पिछले एक वर्ष से फोन से बातचीत होना तथा इस बीच दोनों के आपसी सहमति से कई बार शारीरिक संबंध भी स्थापित होना बताया । दिनांक 10.06.2021 दिन गुरुवार को संतोषी महंत द्वारा आरोपी ओमप्रसाद को सुबह करीब 09.30 बजे फोन कर बताई कि तुम्हारे घर आ रही हूँ । तब उसे आरोपी द्वारा बोला कि तुम्हारे लिए रहने की व्यवस्था कर रहा हूँ । आरोपी द्वारा संतोषी महंत को अपने परिचित के घर झूलकदम सक्ती में घर ठहराया । दूसरे दिन संतोषी महंत मोटर सायकल से लिफ्ट लेकर रात्रि समय करीबन 07 बजे आरोपी के घर से कुछ दूरी पर स्थित पीपल पेड़ के पास उतरी । तब आरोपी अपने साथी परमेश्वर सिदार के साथ संतोषी महंत को उसके घर जाने के लिए समझाया लेकिन वह नहीं मान कर इसके साथ में रहना व शादी करने के लिए जिद करने लगी तब हम दोनों के बीच में विवाद हो गया । हमारे विवाद को कोई लोग न सुने सोचकर हम दोनों संतोषी महंत को समझाते हुए कोतरी नाला पास लेकर गये । किंतु वह अपने जिद पर अड़ी रही तथा अपने घर जाने के लिए इंकार कर आरोपी ओम प्रसाद साहू से शादी करने के लिए जिद करने लगी तब आरोपी अपने साथी परमेश्वर सिदार के साथ मिलकर संतोषी मंहत के गला को कोहनी से दबाकर हत्या कर दिया गया और शव को कोतरी नाला में फेंक दिया एवं पुलिस से पकड़े जाने की डर से मृतिका के 02 नग मोबाईल को भी नाला के पानी में फेंक दिया । आरोपी ओम प्रसाद साहू दिनांक 11 . सबेरे 04 बजे पुलिस से बचने के लिए बतौली सरगुजा भाग कर चला गया । साइबर सेल की मदद से उक्त आरोपियों को गिरफ्तारी करने में सफलता मिली।

उक्त कार्यवाही में निरी . रूपक शर्मा , उप निरी . नवीन पटेल , सउनि अभय सत्यार्थी , प्र.आर. अजय प्रताप कुर्रे , आर . प्रेम नारायण राठौर , आर . महेन्द्र राठौर , म.आर. दिव्याशा गोंड , आर . अश्वनी सिदार , आर . जोगेश राठौर , आर . सेवन देवांगन , आर . खगेश साहू , आर . पुसनाथ भगत , आर . लक्ष्मीनारायण राठौर , आर . राजेश साहू एंव थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोविड-19, टीकाकरण सर्वाधिक प्राथमिकता का कार्य ,टीकाकरण से संबंधित अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक

Tue Jun 22 , 2021
कोविड-19, टीकाकरण सर्वाधिक प्राथमिकता का कार्य ,टीकाकरण से संबंधित अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक (अशोक कुमार अग्रवाल ) जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज )22 जून 2021 कलेक्टर श्री जितेंद्र कुमार शुक्ला ने कहा कि कोविड वैश्विक महामारी से बचाव का एक मात्र उपाय इसका टीकाकरण है। उन्होंने कहा कि कोविड-19,टीकाकरण सर्वाधिक […]

You May Like

Breaking News

पेजा की छत्तीसगढ़ इकाई का विस्तार
रायपुर 14 मार्च 2024 प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ इकाई के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश मखीजा की अनुशंसा पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी छत्तीसगढ़ एवं ओड़ीसा श्री अशोक कुमार अग्रवाल ने पेजा की छत्तीसगढ़ राज्य का विस्तार करते हुए श्री मोहन मित्तल ,भूपदेवपुर जिला-रायगढ़ को बिलासपुर संभाग का अध्यक्ष मनोनीत किया है ।
इसी प्रकार श्री आदर्श अग्रवाल ,भाटापारा को जिलाध्यक्ष बलौदा बाजार -भाटापारा जिले की कमान सौंपी गई है ।
श्री अनमोल अग्रवाल गौरेला -पेंड्रारोड को गौरेला -पेंड्रा -मरवाही जिले का जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीमती रूपा क़ुरै को रायपुर ग्रामीण जिले का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
श्री अग्रवाल एवं श्री मखीजा ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए संगठन का विस्तार करने का आग्रह किया है ।

pay4d

jangkrik4d

slot303

slot demo