उद्यम पंजीयन शिविर 28 जून को रायपुर में
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा (हाईटेक न्यूज ) 26 जून ,2021 एमएसएमई विकास संस्थान द्वारा 28 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से सायं 04 बजे तक रायपुर के मनस्वी इन्फोटेक द्वितीय तल में उद्यम पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में उद्यम पंजीयन के लिए मार्गदर्शन एवं नया पंजीयन भी किया जाएगा। पूर्व में पंजीकृत इकाइयों की समस्या का निराकरण भी शिविर में किया जाएगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए- 8319578283 पर संपर्क किया जा सकता है।