राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा भर्ती के लिए चयन व प्रतीक्षा सूची जारी
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज )26 जून ,2021 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत डाटा असिस्टेंट, ब्लॉक मैनेजर डाटा, जूनियर सिक्योरिटी असिस्टेंट(एनयूएचएम), अकाउंटेंट (आरएनटीसीपी), जूनियर सेक्रेटरी असिस्टेंट (एनएचएमपीईओ) और जूनियर सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर संविदा भर्ती हेतु विगत 18 और 21 मई को कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार आयोजित किया गया था। कौशल परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों को जोड़कर मेरिट के आधार पर चयन प्रतीक्षा सूची जिले की वेबसाइट https://janjgir-champa.gov.in/ पर अपलोड कर दी गई है।