कुमुद, वंदना,पूनम,सनत और सुमन ने लगवाया कोविड का टीका,
कोविड टीकाकरण,कोरोना के संभावित तीसरी लहर के लिए बनेगा सुरक्षा कवच,
जिले के 188 केन्द्रों में हो रहा टीकाकरण
(अशोक कुमार अग्रवाल )
जांजगीर-चांपा(हाईटेक न्यूज ) 28 जून, 2021 वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए एक मात्र उपाय टीकाकरण ही है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर में भी लोगों की सुरक्षा के लिए यह कारगर होगा। लोगों के स्वास्थ्य के लिए यह सुरक्षा कवच का काम करेगा।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गनिर्देशन में जिले के -188 केन्द्रों में कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है। लोगों को जागरुक करने के लिए राजस्व, स्थानीय निकाय, स्वास्थ विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियो द्वारा घर-घर संपर्क किया जा रहा है। सर्वे दल द्वारा लोगो के भ्रम और भय को दूर करते हुए टीके के संबंध में सही जानकारी दी जा रही है और टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय के टीकाकरण केन्द्रों में श्रीमती कुमुद गौतम, सुश्री वन्दना, पूनम, सर्वश्री राजेन्द्र कुमार मानवटकर, तेजस, सनत, सुमन, राजेश ने आज जागरुकता का परिचय देते हुए टीका लगवाया। इसी प्रकार ग्राम कुटरा की राखी, रोशनी, भटगांव की हरेश्वरी, पिपरा की शारदा, पौना के रामकुमार, और पचेड़ा के रजत ने कोविड से सुरक्षा का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद उनमें किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव महसुस नही हुआ है। वैज्ञानिकों ने परीक्षण के बाद ही टीकाकरण के लिए प्रमाणित किया है। चिकित्सकों के अनुसार कोरोना की संभावित तीसरी लहर में भी यह सुरक्षा कवच का काम करेगा। सभी 18 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगो को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए। जितना अधिक लोगो का टीकाकरण होगा, हम सब कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सकेंगे।