भयानक रेल हादसा ,16 डिब्बे नदी में गिरे ,मालगाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त ,रेल पटरी टूटने से हुआ हादसा
(अशोक कुमार अग्रवाल )
बिलासपुर (हाईटेक न्यूज़)10जुलाई 2021 दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर जोन मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर कटनी मुख्य लाइन पर शुक्रवार को एक बहुत बड़ा रेल हादसा में मालगाड़ी के 16 डिब्बे अलान नदी के पुल से नदी में गिर गए ,घटना की जानकारी मिलते ही रेल महाप्रबन्धक ,डी आर एम् सहित बड़े अधिकारी इंजीनियर सहित बचाव दल घटना स्थल पर पहुँच गया है एवं अधिकारियो की देख रेख में गाड़ी के डिब्बो को नदी से निकालने एवं टूटी हुई रेल लाइन को सुधारने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है ,उम्मीद है 2-3 दिन में व्यवस्था सुधर जाएगी ।
ज्ञातव्य है पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच रेल की पटरी टूटने से हुआ यह हादसा , अगर यात्री ट्रेन के साथ हुआ होता तो सैकड़ों की मौत हो जाती..!
रेल की पटरी ऐसी कैसे टूटती है..? जैसी बिलासपुर जोन में टूट रही है ।
पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच तीसरी नई रेलवे लाइन की पटरी टूटने से 9 जुलाई शुक्रवार को मालगाड़ी के 16 डिब्बे अलान नदी के पुल से नदी में गिर गए थे। इस भयंकरतम ट्रेन दुर्घटना में,राहत भरी केवल एक यही बात थी कि, यह हादसा मालगाड़ी के साथ हुआ.. यात्री ट्रेन के साथ नहीं. अगर यह दुर्घटना मालगाड़ी की बजाय किसी यात्री ट्रेन के साथ हुई होती तो सैकड़ों यात्री हताहत सकते थे। इस खबर के साथ तस्वीरों को देखकर आप खुद इसका अंदाजा लगा सकते हैं। दुर्घटना स्थल का भयावह नजारा देखकर अच्छे-अच्छों का कलेजा कांप सकता है।
जिन्हें देखकर आप भी यह सोचकर भीतर तक हिल जाएंगे कि, अगर यह दुर्घटना… मालगाड़ी की बजाय, किसी यात्री ट्रेन के साथ हुई होती…तो क्या हुआ होता..?*
भनवारटंक में हुई ट्रेन दुर्घटना से भी बड़ा हो सकता था, यह हादसा
बिलासपुर कटनी लाइन पर करीब 20 साल पूर्व भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुई यात्री ट्रेन हादसा इस लाइन की सबसे बड़ी यात्री ट्रेन दुर्घटना थी।। 1 दिन पूर्व शुक्रवार को पेंड्रा रोड और निगोरा स्टेशन के बीच हुई दुर्घटना अगर यात्री ट्रेन के साथ हुई होती तो रेल दुर्घटना के जितनी ही अथवा उससे भी अधिक दुखद दुर्घटना हो सकती थी ।